CM गहलोत ने फिर दोहराया- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत SOG की रिपोर्ट में है आरोपी

477

CM गहलोत ने फिर दोहराया- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत SOG की रिपोर्ट में है आरोपी

नई दिल्ली से नेशनल हेड गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से दोहराया है कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत SOG की रिपोर्ट में आरोपी हैं।उन्होंने कहा कि यदि भाजपा विधानसभा का चुनाव जीतती है तो इसके बाद प्रदेश के फैसले भी दिल्ली में बैठकर करेगी क्या ?

 

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद शनिवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा ने अभी तक कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया है प्रधानमंत्री ही के नाम से ही चुनाव लड़ा जा रहा है।

 

उन्होंने दावा किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं से निश्चित तौर पर कांग्रेस राजस्थान में फिर सत्ता में आएगी। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी योजना अन्य प्रदेशों में चुनावी घोषणा पत्र में शामिल हो रही है।

 

प्रदेश कांग्रेस संगठन के नेतृत्व में पार्टी विधानसभा के चुनाव में उतर रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ब्लाक और जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आम लोगों की बातें चुनाव समिति तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इच्छा है कि इस बार प्रदेश के जिला स्तर पर चुने हुए जनप्रतिनिधि इसमें पार्षद, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख, शहरी निकायों के प्रमुख जिनकी पकड़ आम लोगों के बीच मजबूत है उन्हें भी टिकट देने पर विचार किया जाएगा।

सीएम गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा के चुनाव में किसी प्रकार की कोई उम्र चुनाव लड़ने में आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जीत ही  पार्टी की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि बैठकों का दौर शुरू हुआ है और आने वाले समय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में फैसला कर सीएससी को अपनी राय प्रकट करेगी।

सीएम गहलोत ने एक बार फिर से जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने गृह मंत्री होने के नाते एसओजी से जानकारी की थी और उसी की जानकारी के अनुसार मैंने शेखावत को आरोपी बताया था। उन्होंने कहा कि आज भी मैं अपने पूर्व के आरोपों को सही ठहरा रहा हूं । उन्होंने कहा कि शेखावत ने मेरे ऊपर मानहानि का दिल्ली में केस किया हुआ है और मैं दोषी हूं तो जेल जाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख निवेशकों का करोड़ों रुपया अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकांश राजपूत जाति के लोग ही निवेशक हैं जो कि गरीब हैं और मेरे पास मिलने आए थे।

सीएम गहलोत ने कहा कि अगर शेखावत दोषी नहीं है तो फिर उन्होंने किस आधार पर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ली है। उन्होंने कहा कि मैं एसओजी के कामकाज में दखल नहीं देता हूं। उन्होंने फिर स्पष्ट तौर पर कहा कि एसओजी की रिपोर्ट में उन्हें आरोपी ठहराया गया है।