CM डॉ मोहन यादव का अलग अनूठा अंदाज, सड़क पर सबको चाय बनाकर पिलाई

887

CM डॉ मोहन यादव का अलग अनूठा अंदाज, सड़क पर सबको चाय बनाकर पिलाई

धार। एमपी के धार जिले के प्रवास के दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव अलग ही अंदाज में नजर आए।बड़वानी से श्रीधाम बालीपुर जाते समय कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव मनावर में रुके। मनावर के सिंघाना रोड पर बस स्‍टैंड पर जाम के कारण मुख्‍यमंत्री के वाहन की रफ्तार धीमी हुई।

WhatsApp Image 2024 03 25 at 12.00.24 1

इसी दौरान डॉ मोहन यादव की नजर चाय की एक दुकान पर पड़ी। तभी मुख्‍यमंत्री वाहन से उतरे और चाय की दुकान पर पहुंच गए। उन्‍होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई और वहां मौजूद लोगों को चाय पिलाई। मुख्‍यमंत्री का यह अंदाज देखकर लोग हैरत में पड़ गए।

मनावर में सीएम ने नगर पालिका परिषद के सामने भाजपा, नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्हें तीर-कमान भेंट किए गए। जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, सुनील पाटीदार, अभय कनेल, अमित शर्मा, पार्षद लोकेश मुकाती, रूपेश सोलंकी, मांगीलाल सावले, लालसिंह बर्मन, अशोक नामदेव, आशुतोष सोनी, सुनील चौपड़िया, रामेश्वर धनगर, पवन पाटीदार आदि मौजूद रहे।