CM डॉ यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, नदी में तैरकर अपना हुनर दिखाया

1138

CM डॉ यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, नदी में तैरकर अपना हुनर दिखाया

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज उज्जैन के शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। माता शिप्रा का पूजन अर्चन कर नदी में तैरकर अपना हुनर भी दिखाया।

WhatsApp Image 2024 05 02 at 14.29.27 1

बाद में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बूथ क्र 60 पर जनसंपर्क कर मोदी की गारंटी के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों को आयुष्मान भारत के तहत फॉर्म भरवाए। साथ ही नव मतदाता व लाभार्थियों से मिले।

 

वे उत्तर विधानसभा में कोयला फाटक रोड़ स्थित महाकाल परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।

साधु संतों का आशीर्वाद लिया, हनुमान मंदिर में दर्शन किए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दत्त अखाडे के साधु संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के लिए वार्ड नंबर 38 में जनसंपर्क किया। भाजपा के संभागीय कार्यालय शक्ति भवन में अखंड ज्योति हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए।

 

सीएम बोले- नई सरकार बनने पर कृष्ण भी मुस्कुराएँगे 

उज्जैन में संत समागम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज भी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं। क्यों नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनको लगता है कि दूसरे धर्म के वोट नहीं मिलेंगे। यह उनकी गलतफहमी है। उन्होंने कहा आज भगवान राम का आनंद आया है। कल नई सरकार बनेगी। निश्चित रूप से गोपालकृष्ण भी मुस्कराएंगे।