CM डॉ यादव करेंगे उज्जैन की पहली खुली जेल का लोकार्पण, जेल में बंदी अपने परिवार के साथ निवास कर सकेंगे

214

CM डॉ यादव करेंगे उज्जैन की पहली खुली जेल का लोकार्पण, जेल में बंदी अपने परिवार के साथ निवास कर सकेंगे

उज्जैन: मध्य प्रदेश शासन की बंदी पुनर्वास योजना अंतर्गत स्थापित होने वाली उज्जैन की खुली जेल कॉलोनी भेरूगढ़ का लोकार्पण कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में कार्यक्रम की तैयारियों की शुक्रवार दोपहर को एडिशनल डीजीपी जेल श्री गोविंद प्रताप सिंह एवं उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

श्री सिंह एवं श्री गुप्ता ने जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू को कार्यक्रम के लिए जल, टेंट, कुर्सी, छांव, स्वल्पाहार, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खुली जेल में बंदी अपने परिवार के साथ निवास कर सकेंगे और बंदियों को सामाजिक जीवन कि मुख्य धारा में लाने का कार्य भी किया जाएगा। इसी के साथ बंदियों के आध्यात्मिक व आर्थिक विकास के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।