सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने बनाई अमरवाड़ा चुनाव की रणनीति

282

सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने बनाई अमरवाड़ा चुनाव की रणनीति

मंत्री संपतिया उइके को बनाया जाएगा प्रभारी, CM हर मंडल में करेंगे सभा

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित छिंदवाड़ा जिले के नेताओं ने मिलकर अमरवाड़ा उपचुनाव की जीतने के लिए रणनीति बनाई। भोपाल में बनी इस रणनीति के तहत प्रदेश सरकार की एक मंत्री को इस विधानसभा का प्रभार दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री यहां पर आठ से दस सभाएं करेंगे। इस सीट का भाजपा बड़े अंतर से जीतने का प्रयास करेगी।

इस सीट को लेकर भोपाल में यह दूसरी बैठक थी। बैठक में तय किया गया है कि भाजपा उम्मीदवार कमेलश शाह 18 जून को यहां से नामांकन दाखिल करेंगे। उनका नामांकन जमा करवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जाएंगे। यहां पर नामांकन रैली होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री की यहां पर उपुचनाव में पहली सभा होगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि मुख्यमंत्री यहां के सभी 7 मंडलों में जाएंगे और सभाएं या रोड शो करेंगे। वहीं मंत्री संपत्यिा उइके को विधानसभा का प्रभारी बनाया जा सकता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी यहां पर सभाएं करेंगे और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए यहां पर जाएंगे। इस बैठक में खासतौर से मोनिका बट्टी को भी भोपाल बुलाया गया था। मोनिका शाह बट्टी विधानसभा का पिछला चुनाव इसी सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ी थी।

बैठक में सांसद विवेक साहू बंटी, पूर्व विधायक कमलेश शाह, उत्तम ठाकुर भी मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि मोनिका शाह बट्टी बटकाखापा, उत्तर ठाकुर अमरवाड़ा और कमलेश शाह को हर्रई क्षेत्र में सक्रिय रहने को कहा गया है।