Congress Gets Relief from IT : कांग्रेस को आयकर विभाग से राहत मिली, चुनाव तक कार्यवाही नहीं!

291

Congress Gets Relief from IT : कांग्रेस को आयकर विभाग से राहत मिली, चुनाव तक कार्यवाही नहीं!

कांग्रेस को 1700 करोड़ का नोटिस दिया था, इसमें जुर्माना और ब्याज दोनों शामिल!

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट को आयकर विभाग (IT) ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी से 1700 करोड़ रुपए की वसूली के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाएगा। वहीं, आयकर विभाग ने अदालत से मामले को जून में सुनवाई तक स्थगित करने का आग्रह किया।

आयकर विभाग का कहना है कि वह चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी नहीं करना चाहते। यह कांग्रेस के लिए बड़ी राहत है। कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ का नोटिस दिया था। इस नोटिस असेसमेंट इयर 2017-18 से 2020-21 के लिए है, इसमें जुर्माना और ब्याज दोनों शामिल है।

WhatsApp Image 2024 04 01 at 13.15.43

चुनाव तक कोई एक्शन नहीं

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आयकर विभाग लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस पर कोई सख्त एक्शन नहीं ली जाएगी। विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले को जून तक स्थगित कर दी जाए। विभाग ने कहा कि चुनाव को दौरान हम किसी पार्टी की परेशानी नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

आयकर विभाग की बात पर कांग्रेस की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आयकर विभाग ने काफी उदारता दिखाई है। मैं निःशब्द हो गया हूं और ऐसा बहुत कम बार हुआ है। एएम सिंघवी के रवैये पर न्यायमूर्ति नागरत्ना ने मौखिक रूप से कहा कि आपको (कांग्रेस) हर समय किसी के बारे में नकारात्मक धारणा नहीं रखनी चाहिए!

भाजपा से 4600 करोड़ रुपए वसूले जाएं

आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा ने निशाना साधा। कुछ दिनों पहले जयराम रमेश ने कहा था कि जिन त्रुटियों के आधार पर कांग्रेस को अभूतपूर्व वसूली का यह नया नोटिस दिया है उस कसौटी पर भाजपा से आयकर विभाग को 4600 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली करनी चाहिए।