Convention for New President : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का नया अध्यक्ष चुनने के लिए अधिवेशन!

इसके लिए देशभर से बोर्ड के अधिकारी एवं सदस्य बंजारी पहुंचने लगे!

809

Convention for New President : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का नया अध्यक्ष चुनने के लिए अधिवेशन!

बंजारी से जावेद आलम की रिपोर्ट

Indore : देश के प्रतिष्ठित संगठन ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ (All India Muslim Personal Law Board) का 28वां दो दिवसीय अधिवेशन बंजारी (पीथमपुर) में शुरू हुआ। इसमें मुख्य रूप से बोर्ड के अध्यक्ष का मनोनयन होना है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का इंतक़ाल हो गया, जिससे बोर्ड का नया सद्र चुना जाना है। इसके लिए देशभर से बोर्ड के अधिकारी एवं सदस्य पहुंचे हैं।
अब तक बोर्ड के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी, मौलाना ख़लीलुर्रहमान सज्जाद नौमानी, मौलाना फ़ज़्लुर्रहीम मुजदद्दी, मौलाना अबु तालिब रहमानी, मौलाना उमरैन महफ़ूज़ रहमानी, मौलाना फ़ैसल वली रहमानी, इमारते-शरिया बिहार के क़ाज़ी वसीउल्लाह, कमाल फ़ारूक़ी एडवोकेट, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार क़ासिम रसूल इलियास, भोपाल के विधायक आरिफ़ मसूद सहित कई गणमान्य मेहमान पहुँच गए हैं और मेहमानों की आमद का सिलसिला जारी है। इनके साथ ही बोर्ड कार्यकारिणी के तमाम सदस्य आ चुके हैं। इनमें अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विद्वान हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से संबंध रखते हैं।

IMG 20230603 WA0038

आमसभा की अनुमति नहीं मिली
अधिवेशन की एक परंपरा है कि अंतिम दिन आमसभा होती है, लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण यह नहीं हो पा रही है। शहर के लोगों को इसका बहुत मलाल है कि इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियाँ आ रही हैं और शहरवासी उनसे लाभ अर्जित करने से वंचित कर दिए गए। अशोका कॉलोनी निवासी डॉ अलीम ख़ान कहते हैं कि इन लोगों को सुनना फिर कहाँ नसीब होगा।

इस अधिवेशन में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अमीर व प्रख्यात विद्वान मौलाना अरशद मदनी भी शरीक होने वाले थे। कथित रूप से हिंदूवादी संगठन द्वारा उनकी शिरकत पर आपत्ति की गई, जिस पर प्रशासन ने आमसभा की अनुमति नहीं दी। इंदौर से वरिष्ठ समाजसेवी मुनीर अहमद ख़ान, मुफ़्ती ज़काउल्लाह शिबली व प्रो हलीम ख़ान बोर्ड में शामिल हैं। मगर वे कुछ कहने से कतरा रहे हैं कि बोर्ड की अपनी मान-मर्यादा है। इस खींचतान का नुक़सान शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।