Mhow में कोरोना धमाका, 30 Positive मिलने से हड़कंप

1147

Mhow (Indore): वैक्सीन के पहले डोज में देश में नंबर वन पर रहे, इंदौर जिले के महू में अचानक 30 Positive मिलने से हड़कंप मच गया। इससे स्पष्ट हो गया कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ और बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

इंदौर जिले में बीते 24 घंटे में 32 Positive आए हैं। इनमें 2 इंदौर में और 30 Mahu कैंट एरिया में मिले! ये सभी Positive सैनिक हैं। ये सभी Positive सैनिक ट्रेनिंग लेकर बाहर से लौटे हैं। Mhow कैंट एरिया में बुधवार को भी 5 Positive मरीज सामने आए थे।
गुरुवार रात जारी बुलेटिन में मिलिट्री हॉस्पिटल में एक दिन में 30 Positive मिलने की सूचना दी गई।
CMHO डॉ बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8512 निगेटिव और 32 Positive पाए गए। CMHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। किसी को गंभीर लक्षण नहीं है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 53 हो गई है। दो दिन पहले यहां संख्या 21 थी। अचानक यह संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जबकि, प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव कोशिश में लगा है।