खुले में मांस, मछली, चिकन बेचने वाले 7 दुकानदारों पर निगम प्रशासन की कार्यवाही, वसूला जुर्माना!

1087

खुले में मांस, मछली, चिकन बेचने वाले 7 दुकानदारों पर निगम प्रशासन की कार्यवाही, वसूला जुर्माना!

Ratlam : मध्य प्रदेश शासन निर्देशानुसार खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) पशु मांस तथा मछली के विक्रय के प्रतिबंधित के तहत की जा रही कार्यवाही के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा 7 मटन विक्रेताओं पर चालानी कार्यवाही की गई।

WhatsApp Image 2024 05 28 at 12.11.32

स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के मोहन नगर व पीएनटी कॉलोनी रोड़ क्षेत्र में खुले में मांस, मछली, चिकन बेचने वालों पर की गई कार्यवाहीं के तहत न्यू इंडियन चिकन शॉप पर 2 हजार व मोहन नगर स्थित इमरान कुरेशी मटन शॉप पर 500, सोनू चौहान पर 15 सौ रुपए तथा पीएंडटी कॉलोनी के अदनान चिकन शॉप, लक्की फ्रेश चिकन शॉप, फरहान चिकन शॉप, डिस्काउंट चिकन शॉप पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और उन्हें भविष्य में खुले में मांस का विक्रय ना करने की हिदायत दी।

WhatsApp Image 2024 05 28 at 12.11.33 1