राज्य की सरकारी नौकरियों में अब सात साल चलेगा CPCT Certificate, अभी तक दो साल के लिए होती थी वैधता

442
राज्य शासन लोगो

भोपाल: राज्य शासन के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा और नियमित नियुक्तियों के लिए आयोजित होंने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी , कम्प्यूटर क्षेत्र में दक्षता के प्रमाणीकरण हेतु कम्प्यूर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सर्टीफिकेट अब सात साल तक वैध रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। राज्य शासन द्वारा कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के प्रमाणपत्र स्कोर कार्ड की वैधता पहले दो वर्ष हुआ करती थी। बीच में सरकार ने इसकी वैधता अवधि बढ़ाकर चार वर्ष कर दी थी। अब पुन: इस प्रमाणपत्र की वैद्यता अवधि में वृद्धि की गई है। इसे बढ़ाकर सात वर्ष कर दिया गया है।

अब प्रदेश के सरकारी महकमोें, सार्वजनिक उपक्रम, निगम-मंडल और शासन से मान्यता प्राप्त संस्थान जिनमें कम्पयूटर टाईपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। इसके लिए कम्प्यूटर के क्षेत्र में दक्षता प्रमाणीकरण हेतु कप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। जिन नौकरियो के लिए कम्प्यूटर, टाईपिंग अनिवार्य होती है वहां यह प्रमाणपत्र हासिल करना अनिवार्य होता है। पिछले दो साल से कोरोना के कारण परीक्षा का आयेजन नहीं हो पाया है इसलिए पुराने परीक्षा उत्तीर्ण होंने वाले व्यक्तियों के प्रमाणपत्र की वैद्यता को और आगे बढ़ा दिया गया है। शासन के इस निर्णय से अब पूर्व में प्रमाणपत्र हासिल करने वाले आवेदक भी उसकी प्रमाणपत्र के आधार पर शासकीय पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।