मध्यप्रदेश के शहर में घुसा मगरमच्छ तो मच गया हड़कंप

655
:मगरमच्छ रेप्टीलिया वर्ग

मध्यप्रदेश के शहर में घुसा मगरमच्छ तो मच गया हड़कंप

शिवपुरी :मगरमच्छ रेप्टीलिया वर्ग के सबसे बङे जंतुओं में एक है। यह 4 से 25 मीटर तक लंबा हो सकता है। पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है.

इसी सिलसिले में पिछले रविवार को भारी बारिश के बीच एक मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनी में घुस आया. मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई.

:मगरमच्छ

ट्विटर के @Pankajtumhara पर शेयर वीडियो के जरिए पता चला कि कैसे एक शहर के भीतर मगरमच्छ घुस गया. अमूमन नदियों, तालाबों और समंदर में रहने वाले घड़ियाल को शहर के बीच देख इलाके में हड़कंप मच गया.

लोग घरों की छत पर चढ़कर मगरमच्छ को निहारते नजर आए. मामला एमपी के शिवपुरी का है, जहां भारी बारिश के बाद मगरमच्छ दिखा जो की रिहायशी इलाके के लिए बेहद असामान्य घटना थी.

शहर में घुसा मगरमच्छ तो मच गया हड़कंप

मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी का बताया गया जहां पर भारी बारिश के बाद रिहायशी कॉलोनी के अंदर एक मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए.

जैसे ही लोगों के बीच यह खबर फैली कि बारिश के पानी के साथ एक मगरमच्छ भी शहर में घूमने लगा है तो लोग अपने अपने घरों की छत पर चढ़ गए और मगरमच्छ को घूरते नजर आए. शहरवासियों के लिए यह घटना बेहद असामान्य थी. जो लोग कभी चिड़िया घर नहीं गए होंगे उन्होंने इसस पहले तस्वीरों और टीवी के जरिये ही मगरमच्छ देखा होगा. लेकिन आज वो सब अपनी कॉलोनी में घर के सामने से मगरमच्छ को जाता देख कर अचरज में थे.

आनन फानन में मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी गई और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर शहर से बाहर निकाला गया.

 

 

 

बारिश के पानी के साथ शहर में पहुंच गया मगरमच्छ

शहर में तैरते मगरमच्छ की सूचना फौरन माधव राष्ट्रीय उद्यान को दी गई. जहां से एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी. पकड़ में आने के बाद मगरमच्छ को साख्य सागर झील में छोड़ दिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के चलते किसी नदी नाले से होते हुए मगरमच्छ शहरी इलाकों में आ गया होगा, लेकिन यह घटना लोगों के बीच दहशत भर गई. गनीमत इतनी ही थी कि समय पर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया और कोई बड़ी घटना नहीं घटी. वरना इस खूंखार जानवर के आगे आने वाला कोई भी इसका शिकार हो सकता था.

सुस्त नजर आ रहा था मगरमच्छ कॉलोनी की सड़क पर घूम रहा मगरमच्छ काफी सुस्त नजर आ रहा था। कॉलोनी वासियों ने अंदाजा लगाया कि शायद मगरमच्छ किसी चीज को पहले ही खा चुका है और उसके पेट में अभी वह खाई हुई चीज हजम नहीं हुई है इसलिए मगरमच्छ काफी सुस्त नजर आ रहा है।

Damoh News: गांव में निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Ban on Picnic Spot : इंदौर के पिकनिक स्पॉट पर जाना प्रतिबंधित, कलेक्टर के निर्देश