Daan Patra : एक दिन में ढाई लाख परिवारों की मदद

'एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड' में 'दान पात्र' का नाम दर्ज हुआ!

1202
Daan Patra

Daan Patra : एक दिन में ढाई लाख परिवारों की मदद

Indore : दिवाली के उपलक्ष्य में यहाँ की एक संस्था ‘दानपात्र “( Daan Patra ) के 5 हजार वालंटियर्स (Volunteers) ने कीर्तिमान रच दिया।

उन्होंने एक दिन में करीब 2.5 लाख जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क कपड़े, खिलौने, किताबें, राशन एवं अन्य सामान पहुंचाकर उनकी मदद की। यह देशभर में अपनी तरह का रिकॉर्ड है, जो किसी समाजसेवी संस्था ने किया है।
एक दिन में लगभग 2.5 लाख जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए ‘एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (Exclusive World Record) में ‘दान पात्र’ ( Daan Patra )का नाम दर्ज हुआ है।

‘दान पात्र’ के सदस्यों का कहना है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण आज भी कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

daan patra

ऐसे परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने एवं दिवाली पर उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने के उद्देश्य से संस्था ने मिशन ‘251-K’ रखा और इस मिशन की सफलता ने आज कई परिवारों की दिवाली सार्थक की। हमें ख़ुशी है की हम इस नेक कार्य से जुड़कर समाज के लिए इस स्तर पर कुछ कर पाएं।बताया गया कि टीम ने यह इवेंट इंदौर और बाहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रखा।

पहले इसका सर्वे टीम के सदस्यों ने किया था। फिर सर्वे के आधार पर ऐसे परिवारों की जानकारी निकालकर उन्हें एक नवंबर को सामान बांटा गया। इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए टीम द्वारा दिन-रात एक कर प्रयास किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जागरूकता फैलाकर शहरवासियों को इस मिशन से जोड़ा गया। टीम का कहना है की इस मिशन की सफलता का श्रेय हर उस व्यक्ति को जाता है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से ‘दान पात्र’ इनिशिएटिव से जुड़ा है!

daan patra

पुराने सामान से सपने पूरे
टीम ने बताया की दिवाली पर हम सभी के घरों से बड़ी संख्या में ऐसा सामान निकलता है जो हमारे काम का नहीं होता। इसे पुराना और बेकार समझकर हम फेंक दिया करते हैं। ऐसे सामान को ‘दान पात्र'( Daan Patra ) टीम द्वारा ऐप के माध्यम से कलेक्ट किया गया एवं उसे फ़िल्टर एवं री-सायकल कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाकर उनकी ख्वाहिशों को पूरा किया गया

आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा रोगप्रतिरोधक शक्ति में अधिक लाभप्रद – डॉ. बटवाल, धनवंतरि जयंती समारोह सम्पन्न