Dead Passenger in Bus : बस में मुर्दा, टिकट के पैसे मांगे तब कंडक्टर के होश उड़े

अस्पताल MP की सीमा में इसलिए UP सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही

757

Chitrakoot : सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों ने अमानवीयता की सारी हदें ही पार कर दी। यहां आंख बनवाने आए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के कर्मियों ने उस बुजुर्ग के शव को बस में बैठा दिया और गायब हो गए।

जब कंडक्टर ने टिकट के लिए पैसे मांगे तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई क्योंकि, वह जिससे पैसे मांग रहा था, वह तो मृत व्यक्ति था।

बस कंडक्टर ने बुजुर्ग के शव को उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश की। ये अस्पताल मध्य प्रदेश की सीमा में है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही!

21 जुलाई को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम ने रैपुरा थाना क्षेत्र के इटावा के मजरा रौखरीपुरवा में कैंप लगाकर आंख की जांच की थी, जिसमें बाबूलाल (77) पुत्र महादेव को आंख बनवाने की सलाह दी गई।

उसके बाद बुजुर्ग बाबूलाल ने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम के साथ आंख बनवाने के लिए अस्पताल पहुंचा था। वहां डॉक्टरों ने उसकी आंख का ऑपरेशन करने के बाद बुधवार की सुबह डिस्चार्ज भी कर दिया।

इसके बाद बुजुर्ग बाबूलाल को अपने वाहन से उसे उसके गांव तक छोड़ने जाना था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ने आनन-फानन में अपने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी एक गाड़ी भेजकर कर्वी बस स्टैंड में आंख बनवाने आए दूसरे साथी के साथ प्राइवेट बस में जबरन बैठा दिया और मौके से रफूचक्कर हो गए।

टिकट के पैसे मांगने पर खुलासा

बस जब चलने लगी तो कंडक्टर ने बुजुर्ग से टिकट के लिए पैसे मांगे तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। आनन-फानन में बस कंडक्टर ने बस को रुकवा कर शव को बस से नीचे उतारकर पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसके जेब से मिला आधार कार्ड के जरिए उसकी शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के बेटे भोला प्रसाद ने बताया कि पिता को चिकित्सालय ले गए थे और एम्बुलेंस से घर छोड़ने की बात भी कही थी, लेकिन बिना बताए बस स्टैंड में छोड़ दिया गया।

अस्पताल पर उठ रहे कई सवाल

बुजुर्ग की इस तरह से मौत के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि उनकी हालत बिगड़ी थी तो मृतक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज क्यों नहीं किया गया।

इतना ही नहीं जब गांव में कैंप लगाकर आंख बनवाने वाले लोगों को अपने साधन से अस्पताल लाकर उनका इलाज करने के बाद उनको एंबुलेंस से घर तक छोड़ने तक का जिम्मा है तो क्यों उनको प्राइवेट बस में बिठाया गया।

बुजुर्ग बाबूराम की मौत पर सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

लेकिन, यह अस्पताल चित्रकूट के मध्य प्रदेश के इलाके में पड़ने की वजह से यूपी प्रशासन भी कार्रवाई करने में अपने हाथ खड़ा कर रहा है।