DGP-IG Conference:जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक DGP-IG Conference, PM मोदी और अमित शाह तीनों दिन जयपुर में रहेंगे! 

कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरों पर,सुरक्षा के कड़े प्रबंध,भजनलाल शर्मा सरकार बनने के बाद राजस्थान में नए वर्ष में यह पहला बड़ा आयोजन!

308

DGP-IG Conference:जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक DGP-IG Conference, PM मोदी और अमित शाह तीनों दिन जयपुर में रहेंगे! 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाले ऑल इंडिया DGP-IG Conference की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के भी तीन दिनों तक जयपुर रहने के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहें है।

 

जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ऑल इंडिया DGP-IG Conference में पहले 6 जनवरी को पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब पीएम मोदी 5 जनवरी की दोपहर को ही जयपुर आ जाएंगे और 7 जनवरी को वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार तीन दिन तक जयपुर में ठहरेंगे।

PM मोदी के जयपुर प्रवास एक दिन के बढऩे से SPG ने उनकी सुरक्षा को लेकर हाई लेवल की बैठक की। बैठक में जयपुर कमिश्नरेट, पुलिस मुख्यालय और अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों के अलावा अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

देश भर के राज्यों के पुलिस महानिदेशक सहित केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी तथा पुलिस अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने चार फरवरी से ही जयपुर पहुँचना शुरू हो गए है। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी भी इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जयपुर आ रहे हैं।

 

PM मोदी राजभवन में और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकार मार्ग स्थित ऊर्जा विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।ऑल इंडिया DGP-IG Conference में आ रहे अधिकारी विधानसभा के नजदीक एमएलए फ्लैट्स में ठहरेंगे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल PM मोदी के साथ राजभवन में ठहर सकते हैं।

पीएम मोदी , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा आने वाले अधिकारियों के आवास पर दो स्तरीय सुरक्षा रहेगी। आवास के अंदर और बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी अलग रहेगी। इसके अलावा जिन अधिकारियों को सुरक्षा मापदंड दिए गए हैं, उन्हीं के अनुसार उनके आवागमन के दौरान सुरक्षा रहेगी। इन अधिकारियों के साथ निरीक्षक स्तर के एक-एक लाइजनिंग अधिकारी लगाए गए हैं।

 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार बनने के बाद प्रदेश में नए वर्ष में यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

 

कॉन्फ्रेंस में विभिन्न महत्वपूर्व मुद्दों पर विचार- विमर्श होगा।कॉन्फ्रेंस में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान और जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।

 

*भाजपा संगठन की अहम बैठक भी*

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों तथा भाजपा संगठन पदाधिकारियों की एक अहम बैठक भी ले सकते है।