मोबाइल को लेकर नाबालिग बहनों में हुआ विवाद, गुस्से में बड़ी बहन ने खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

952

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: बिन पानी सब सून वाली तो कहावत आप सबने सुनी ही होगी पर आज के दौर में बिन मोबाईल सब सून वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। दरअसल मोबाईल के बिना अब बच्चे, बूढ़े और जवान कोई भी रहने को तैयार नहीं है। इसके बिना उनका मन ही नहीं लगता और कई बार तो मोबाईल के चलते जान लेने और जान देने पर तक उतारू हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला निकल कर आया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जहां दो नाबालिग बहनों ने मोबाईल चलाने और न चलाने को लेकर विवाद के चलते जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले/शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है जहां की 17 वर्षीय पिंकी अनुरागी पिता कल्लू अनुरागी का अपनी 10 साल की छोटी बहन कंचो से मोबाईल चलाने को लेकर विवाद हो गया था। जहां बड़ी बहन ने गुस्से में आकर अज्ञात जहरीला पदार्थ/दवाई खा ली थी जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आये हैं जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि दोनों के माता-पिता घर के बाहर किसी काम से गये हुए थे और बेटियों से खाना बनाने और घर का काम करने का कहकर गये थे। वहीं बड़ी बहन ने छोटी बहन से खाना बनाने में सहयोग करने को कहा तो छोटी बहन मोबाइल चलाने में मस्त और व्यस्त थी और उसने काम करने के लिए मना कर दिया। जहां बड़ी बहन ने उससे मोबाइल छुड़ा लिया तो दोनों में मोबाइल को लेकर जमकर विवाद हो गया जहां गुस्से में आकर बड़ी बहन ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पड़ोसी परिजनों की अनुपस्थिति में गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।