Earning from Waste : कचरा स्टेशन पर विज्ञापन से 18 लाख कमाई

518

Indore : नगर निगम शहर में बनाए गए कचरा ट्रांसफर स्टेशन से हर साल लाखों रुपए की कमाई करेगा। स्टेशन के बाहर और परिसर में यूनिपोल विज्ञापन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए निजी कंपनी ने रुचि दिखाई है।

नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 10 कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए है। करोडों रुपए खर्च करके बनाए गए कचरा ट्रांसफर स्टेशन के जरिए नगर निगम कमाई भी करेगा। नगर निगम द्वारा विज्ञापन के जरिए कमाई की जाएगी। कचरा ट्रांसफर स्टेशन परिसर और बाहर यूनिपोल (Unipole) विज्ञापन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसका ठेका निजी एजेंसी ने लिया है। विज्ञापन बोर्ड के बनाने से लेकर लगाने तक का काम एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा। निगम को हर साल करीब 18 लाख रुपए मिलेंगे। कंपनी ने दो स्थानों पर काम भी शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी के प्रभारी डीआर लोधी के अनुसार विज्ञापन बोर्ड लगाने निर्णय स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक (Smart City Board Meeting) में लिया गया है। इससे अच्छी आय होगी। गौरतलब है कि शहर के कई शौचालय पर भी विज्ञापन बोर्ड लगाए गए है। इन विज्ञापन बोर्ड के जरिए निगम की अच्छी कमाई हो रही है।
—————–