ED जब्त करेगी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की चल अचल संपत्ति

939

ED जब्त करेगी  निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की चल अचल संपत्ति

मनरेगा घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा सुमन कुमार की चल व अचल संपत्ति जल्दी ही जप्त की  जाएगी प्राप्त खबरों के अनुसार अगले हफ्ते ईडी इनकी चल अचल संपत्ति को जप्त  करेगी सूत्रों के मुताबिक एजेंसी द्वारा संपत्ति की सूची तैयार कर ली गई है उल्लेखनीय है कि फरवरी 2009 से जुलाई 2010 के बीच पूजा सिंघल ने खूंटी डीसी रहने के दौरान मनरेगा  का 18 .06 करोड़ का घोटाला हुआ था .पूजा ने  डीसी रहते हुए बगैर काम कराए ही फंड निकाल लिया था और कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूली थी.

 

ईडी जांच में पाया गया कि पल्स हॉस्पिटल के निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को पूजा सिंघल ने 2  करोड़ कैश दिए थे ईडी ने पाया कि निर्माण कंपनी को कुल पॉइंट 6.19 करोड़ का भुगतान किया गया यह अस्पताल पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का है.अस्पताल के निर्माण में कुल  42.84करोड़ का खर्च हुआ था .जो कागज़ पर मात्र तीन करोड़ दिखाया गया था

झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर पोस्ट करने वाले पर हुआ केस | Jharkhand IAS Pooja Singhal News; Case On a man who posted picture