Education Department Will Collect Sports Fees : शिक्षा विभाग स्कूलों से कोरोना काल की खेल फीस वसूलेगा!

प्रायवेट स्कूल परेशान, संकुलों को पत्र जारी कर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई!

259

Education Department Will Collect Sports Fees : शिक्षा विभाग स्कूलों से कोरोना काल की खेल फीस वसूलेगा!

Indore : प्रायवेट और सरकारी स्कूलों ने 2018 से 2023 तक खेल फीस (क्रीड़ा शुल्क) जमा नहीं किया है। इसे वसूलने की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने सभी संकुल प्रभारी को पत्र लिखकर एक टीम भी नियुक्त की है। इस दौरान कोरोना काल भी रहा, जिसमें स्कूलों में फिजिकल एक्टिविटी पूरी तरह से बंद रही। यहां तक कि इस दौरान ऑनलाइन कराए गए शिक्षण कार्य की सिर्फ स्कूलों ने फीस ली। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र से प्राइवेट स्कूल ही नहीं सरकारी स्कूल संचालकों में भी हलचल मच गई।

जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग को सन 2018-19 में 793 में से मात्र 154 स्कूलों ने क्रीड़ा फीस जमा की। वही 2019-20 में तो 223 स्कूलों ने क्रीड़ा शुल्क जमा किया। इसके बाद 2020-21 में 925 में से 135 स्कूलों ने क्रीड़ा शुल्क जमा किया। देखा जाए तो शिक्षा विभाग को करीब 2000 स्कूलों से क्रीड़ा शुल्क वसूलना है। इसके अनुसार लाखों रुपए क्रीड़ा शुल्क की राशि शिक्षा विभाग को प्राप्त होगी, क्योंकि क्रीड़ा शुल्क की राशि प्रति छात्र के हिसाब से ली जाती है। यदि शिक्षा विभाग पूरी वसूली करने में कामयाब हो गया तो लाखों रुपए की राशि मिलेगी।

17 टीम बनी, हर टीम में 5 लोग

जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने इस शुल्क की वसूली के लिए जो टीम गठित की है, उसकी संख्या 17 है। प्रत्येक टीम में एक संयोजक और चार अन्य है। इन्हें संबंधित संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों से क्रिया शुल्क की वसूली करना है।

शुल्क लिया नहीं, तो अदा क्यों करें

इस पत्र के जारी होने के बाद जब निजी स्कूल संचालकों को इस प्रकार की क्रीड़ा शुल्क वसूली की टीम की खबर लगी तो उन में हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि कुछ स्कूल संचालक दबी जुबान में बोल रहे हैं कि 2019 से कोरोना काल शुरू हो गया था। ऐसे में जब शिक्षण कार्य ही नहीं हुआ, खेल गतिविधि ही नहीं हुई, शुल्क लिया ही नहीं गया तो कैसे शुल्क अदा करें।

वेतन रोकने की भी चेतावनी

डीईओ के आदेश के अनुसार सभी संकुल प्रभारी और प्राचार्य को अपने अधीनस्थ स्कूलों से क्रीड़ा शुल्क की वसूली कराना है। इसके लिए उनकी छुट्टी तक कैंसिल कर दी गई। साथ ही यह भी चेतावनी जारी की गई कि आदेश के साथ दी गई शीट पर उपस्थित भरकर भेजने के बाद ही फरवरी का वेतन जारी किया जाएगा।