Arrested Taking Bribe: कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

363

Arrested Taking Bribe: कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार!

जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर शहर द्वितीय टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय निधि भवन विद्युत मार्ग ज्योति नगर जयपुर के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर शहर द्वितीय टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म की पांच साल की इन्सपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये के हिसाब से 2 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है। एसीबी जयपुर शहर द्वितीय टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को 1 लाख 50 हजार रुपये (60 हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं 90 हजार रुपये डमी नोट) रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी के मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर तलाशी में नौ लाख रुपये से अधिक की नकद राशि मिली है। अभी कार्रवाई जारी है।

Money Laundering: मनी लॉण्डरिंग का झूठा आरोप लगाकर 68.49 लाख रुपये की धोखाधडी में शामिल 4 व्‍यक्‍त‍ि राजस्‍थान एवं केरला से गिरफ्तार