Thanasia Sought : राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु ,लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दी जीने की  उम्मीद

423

Thanasia Sought : राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु ,लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दी जीने की  उम्मीद

पिंटू अपनी बीमारी के चलते बीते 10 साल से बिस्तर पर हैं. चल फिर नहीं सकते. खूब इलाज कराया, लेकिन स्वस्थ्य नहीं हो पाए. डॉक्टरों ने बताया है कि एम्स में ऑपरेशन हो तो शायद वह फिर चल फिर सकेंगे. इसलिए कई बार उनके परिजनों ने उन्हें साथ लेकर एम्स के भी चक्कर काटे. ओपीडी में लगातार बार दिखाया, लेकिन ऑपरेशन का डेट नहीं मिला. इसलिए अब उन्होंने जीवन की उम्मीद छोड़ दी थी.

त्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निवाड़ी के रहने वाले पिंटू अपनी बीमारी से परेशान होकर जीवन की उम्मीद छोड़ चुके थे, 10 साल से बिस्तर पर थे, लेकिन ना तो बीमारी ठीक हो रही थी और ना ही उन्हें मौत आ रही थी.

तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार कर डाली. अचानक उनके नसीब ने पलटी मारी दी है और अब वह जीना चाहते हैं. उन्हें जीने की यह उम्मीद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दी है. पिंटू को लोकसभा स्पीकर ने खुद फोन कर भरोसा दिया है कि जल्द ही उनका इलाज भी होगा और वह फिर चल फिर सकेंगे.

लोकसभा स्पीकर के फोन के बाद गाजियाबाद के CMO ने भी एम्स अस्पताल दिल्ली को पत्र लिखकर पिंटू के इलाज के लिए आग्रह किया है. पिंटू कहते हैं कि बीते बुधवार को वह हमेशा की तरह अपने घर के अंदर चारपायी पर पड़े थे. दोपहर करीब 11:40 पर उन्हें एक फोन आया. अनमने से उन्होंने फोन उठाया तो सामने से कहा गया कि लोकसभा स्पीकर उनसे बात करना चाहते हैं. अगली आवाज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की थी. पिंटू के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ने पहले तो बड़े प्यार से उनकी बीमारी और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली, फिर भरोसा दिया कि उन्हें हिम्मत छोड़ने की जरूरत नहीं है. जल्द ही उनका विधिवत इलाज होगा. इसके लिए वह खुद प्रयास करेंगे.

download 6 76624828864b09f49cabb9b98bc4afb1a276e41a520e164cc8980e02eec33c25f

 उन्होंने पांच बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई के इलाज के लिए गुहार लगाई है. सात बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पत्र लिखा. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर गुहार लगाई. देवी देवताओं से भी खूब गुहार की, लेकिन अब लोकसभा स्पीकर ने उनकी गुहार सुन ली है. उम्मीद है कि उनके भाई का जल्द ही इलाज भी हो जाएगा.

परिजनों ने बताया कि पिंटू के इलाज के लिए गाजियाबाद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मदद के लिए आग्रह किया था. प्रशासन ने भरोसा भी दिया, लेकिन सरकारी मदद के नाम पर सीएमओ कार्यालय से एक व्हीलचेयर दे दी गई है. अब सीएमओ गाजियाबाद डॉ. भवतेश शंखधर ने एम्स अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें पिंटू के ऑपरेशन की व्यवस्था करने के लिए सिफारिश की है.