Fake marriage: शादी का झांसा देकर युवती फरार,लाखों का लगा गई चुना

868

Fake marriage: शादी का झांसा देकर युवती फरार,लाखों का लगा गई चुना

नीमच से रमेश राठौर जोगमाया की रिपोर्ट

Neemach MP: शादी करने का नाटक कर शादी करने के दो दिन बाद दुल्हन पति को चकमा देकर डेढ़ लाख रुपए से अधिक राशि लेकर फरार हो गई।

मामले को लेकर नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी के नेतृत्व में पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

पुलिस ने दबीश देकर आरोपी वंदना पिता लक्ष्मीनारायण औझा (48) निवासी विजयस्तम्भ मनासा,
माधुरी पति अर्पित बोराडे (24) निवासी गोदावली धाम विधुत नगर थाना केंट रोड इंदौर,
राधा पति मन्साराम ठाकुर (40) निवासी धामनोद हाल मुकाम भांगिया कालोनी आरबिन्दो इंदौर,
ममता पति सुरेश विश्वकर्मा पांचाल (32) निवासी ग्राम देवरान,
माधुरी पिता देव राजपुत पति भारत जाति कोरी (29) निवासी मालवीय नगर इंदौर,
सीमा पति सचिन चौहान(26) निवासी नर्मदा कालोनी तहसील बडवा जिला खरगोन को गिरफ्तार किया है।
साथ ही मामले में इंदौर के आरोपियों में
महेश पिता बद्रीलाल ठाकुर (26) निवासी मालवीय नगर इंदौर,
सागर पिता रमेश (21) निवासी चौईथराम हास्पीटल के पास इंदौर,
रवि पिता औमप्रकाश लोधी राजपुत (32) निवासी सुंदर नगर थाना वाडगंगा इंदौर और
सोनु उर्फ सन्नी सोलंकी पिता दशरथ सिहं सोलंकी (32) निवासी लोटस शोरुम के पास से गिरफ्तार किया।
अपराध में उपयोग किया गया वाहन टवेरा जप्त
MP.17.CA.1879 को जप्त किया।पुलिस मामले के संबंध में आरोपीयान से पुछताछ कर रही है।

क्या था मामला
अजय पिता स्वं.अशोक उपाध्याय निवासी आनंदविहार कॉलोनी मनासा 28.दिसम्बर.21 को वंदना पति लक्ष्मीनारायण औझा ने मेरे बड़े भाई को बताया कि तुम्हारी छोटे भाई अजय की शादी के लिए एक लड़की मेरी निगाह में है।चलो तुम्हारा संबंध करने के लिए बात करवा देती हूं,लेकिन इसके लिये एक लाख 55 हजार रुपए देने पड़ेंगे।जिस पर मेरे द्वारा हां करने पर 30.दिसम्बर.21 को वंदना व उसके साथी अर्जुन सुर्यवंशी व उनके साथ आठ नौ महिला एवं पुरुष के साथ वंदना व अर्जुन ने अपने घर पर एक लड़की दिखाई जो मुझे पसंद आई।

मैने वंदना व अर्जुन सुर्यवंशी को एक लाख पेसठ हजार रुपए नगद दिये व शादी की 31.दिसम्बर.21को होना तय हुई।जिस पर 31.दिसम्बर.21 को पण्डित बुलाकर बंदना अर्जुन व इसके महिला पुरुष साथीयों के द्वारा मेरे निजी मकान में मेरी शादी माधुरी नामक महिला से कराई गई,जिसे मुझे कुंवारी बताई गई थी।

शादी के दो दिन बाद हुई दुल्हन फरार
शादी के दो दिन बाद 02.जनवरी.21 को माधुरी नामक महिला मेरे घर से कही चली गई।
जिस पर मेंने महिला की तलाश की,तो पता चला कि उक्त महिला पुर्व से शादीशुदा होकर एक बच्चे की मां है,व उसका पति भी उसके साथ रहता है,जो जानकारी मिलने पर पता चला कि वंदना पति लक्ष्मीनारायण औझा व अर्जुन सुर्यवंशी,माधुरी पति अर्पित बोराडे निवासी केंट रोड विद्युत नगर इंदोर व आठ अन्य महिला पुरुष के द्वारा मेरे साथ झूठी शादी का षडयंत्र रचकर शादी शुदा महिला से जानबूझ कर अवैध लाभ कमाने के आशय से मेरे साथ एक लाख पैसठ हजार रुपए की धोखाधडी की गई है।
इन धाराओं में किया अपराध पंजीबद्ध
मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 420,496,120 बी भादवि का पंजीबद्ध किया गया।