पूर्व IAS अधिकारी बसंत प्रताप सिंह नई नियुक्ति होने तक राज्य निर्वाचन आयुक्त बने रहेंगे, शासन ने दिए संकेत 

246

पूर्व IAS अधिकारी बसंत प्रताप सिंह नई नियुक्ति होने तक राज्य निर्वाचन आयुक्त बने रहेंगे, शासन ने दिए संकेत 

 

भोपाल: राज्य शासन के एक पत्र से आज इस आशय के संकेत मिल रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह 30 जून को अपने पद से मुक्त नहीं हो रहे हैं और अपने पद पर इसके बाद भी बने रहेंगे। पत्र में यह स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि नई नियुक्ति होने तक वे अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूर्ण हो रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आज महालेखाकार ग्वालियर को एक पत्र लिखकर यह सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के उत्तराधिकारी की नियुक्ति की कार्यवाही अभी पूर्ण नहीं हुई है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवा शर्त नियम 1994 के नियम पांच के अंतर्गत किए प्रावधान अनुसार उन्हें उत्तराधिकारी नियुक्त होने और उसके पद ग्रहण करने तक पद पर बने रहने तक वेतन, भत्ते के भुगतान की कार्रवाई की जाय।

IMG 20240628 WA0083

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से महालेखाकार ग्वालियर को लिखें पत्र से तो फिलहाल यही संकेत मिल रहे हैं कि बसंत प्रताप सिंह अभी इस पद पर बने रहेंगे इसलिए फिलहाल उन कयासों पर विराम लग गया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि 30 जून को राज्य की मुख्य सचिव वीरा राणा को बीपी सिंह की जगह राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा रहा है।

हालांकि मंत्रालय के गलियारों में यह चर्चा भी है कि अगले कुछ ही दिनों में मुख्य सचिव पद पर डॉ राजेश राजौरा की ताजपोशी होगी और मुख्य सचिव वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जाएगा।