सांसद खेल महाकुम्भ में पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री चौधरी ने लगाई दौड़, हजारों बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

376

सांसद खेल महाकुम्भ में पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री चौधरी ने लगाई दौड़, हजारों बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

नीति भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली/पाली। पश्चिम राजस्थान के पाली जिले के रानी और फालना नगरपालिका क्षेत्रों में मंगलवार को सांसद खेल महाकुम्भ का भव्य आयोजन हुआ। इसमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री और पाली के सांसद पी पी चौधरी ने हज़ारों बच्चों के साथ दौड़ लगाई।दौड़ में स्थानीय नागरिकों और अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाई।

मैराथन दौड़ के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को सांसद चौधरी ने पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

सांसद चौधरी ने भरा बच्चों में जोश

सांसद चौधरी ने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया के तहत संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। विगत 15 मई से आरंभ हुए इस आयोजन में पाली संसदीय क्षेत्रों में अब तक हजारों बच्चों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ भागीदारी की है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश शाह, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह, उपाध्यक्ष रानी डालचंद चौहान, जिला मंत्री हर्षवर्धन रांकावत, ओबीसी जिलाध्यक्ष हेमंत गदाणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल चौहान हीरसिंह राजपुरोहित, ओबीसी जिला महामंत्री सूजाराम जणवा मण्डल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, जगदीश चौधरी, प्रभारी एवं पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल, कुलदीप बग्गा, पार्षद फुलेश प्रजापत, महेश भील, कर्मवीर मेवाड़ा, राघव प्रताप पांडे, अशोक तापड़िया, जयंतीलाल जैन, जितेंद्र सिद्धावत, विशाल मीणा, रुपाराम चौधरी, जितेंद्र वैष्णव, ललित मालवीय, हरिश गहलोत, हरिसिंह मादा, कुणाल पवार, शंकर मेघवाल, उत्तमसिंह राजपुरोहित, टीलाराम सुथार, पारस सोमपुरा, गणपत नायक, रितेश, अग्रवाल सहित समस्त संस्था प्रधान, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण एवं स्थानीय क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।