Fraud : अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के 4 ठग पकड़ाए, 1 ठग फरार!

751

Fraud : अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के 4 ठग पकड़ाए, 1 ठग फरार!

आरोपियों ने व्यापारी, बिल्डर, ट्रांसपोर्ट का मालिक बनकर खाली खातों के चेक देकर व्यापारियों को उलझाया!

Ratlam/jaora : जिले की जावरा शहर पुलिस ने अपने आप को फर्जी ट्रांसपोर्ट मालिक व बिल्डर्स बताकर व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दुकानदार को विश्वास में लेकर लाखों रुपए का माल ले लेते थे और फरार हो जाते थे।

मामले में जावरा शहर थाना पर 27-अप्रेल-2024 को फरियादी हरप्रीतसिंह (38) उर्फ रिशु पिता सतनाम सिंह गंभीर जाति-सिक्ख निवासी 40/2 स्टेशन रोड, गंभीर आटोमोबाइल्स महू-नीमच रोड ने थाने पर पहुँचकर रिपोर्ट की थी कि महेश परमार नाम के व्यक्ति ने परमार ट्रान्सपोर्ट के नाम से दुकान एवं जिसकी 1 ब्रांच सांवरिया कॉलोनी में भी होना बताया था और मुझे विश्वास में लेकर रतलाम में ट्रक के टायर फटने का बताकर मेरी दुकान से धोखाधड़ी पूर्वक ट्रक के 4 नए टायर अपोलो कम्पनी के कीमत 96.300 रुपए के लेकर फरार हो गए हैं।

WhatsApp Image 2024 04 30 at 19.40.39

इसके साथ ही फरियादी दीपक मेहरु (25) पिता गोपाल मेहरु जाति दर्जी निवासी स्टेशन रोड ने रिपोर्ट कि थी कि महेश परमार नाम के व्यक्ति ने अपना जावरा के रतलाम नाके पर बंगले बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है तथा साई परमार बिल्डर्स नागदा में डीलर का ऑफिस बताकर मुझसे धोखाधड़ी करते हुए झूठ बोलकर 100 बंडल हेवल्स कंपनी के वायर लेकर 1 लाख 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 420 भादवि एवं अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

WhatsApp Image 2024 04 30 at 19.40.39 1

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना की जांच करने के निर्देश दिए एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियों की तलाश हेतु जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानों पर दबिशें दी गईं। फरियादी को आरोपी महेश परमार द्वारा अपने नाम से दिए गए चेक वाले व्यक्ति की इंदौर पुलिस की मदद से तलाश कर आरोपी महेश परमार पिता तुलाराम परमार (39) निवासी श्रृद्धापुरी कॉलोनी थाना द्वारिकापुरी इंदौर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी लगी कि  आरोपी ने कई बैंकों में खाते खुलवाए हैं एवं उन खातों की चेकबुक जारी करवाकर व्यापारियों को बिल्डर अथवा ट्रांसपोर्ट मालिक बताकर खाली खातों का चेक देकर उनसे माल टायर, वायर, पंखे, सरिया आदि ले लेते थे एवं उन्हें बेच कर भाग जाते थे। यह काम अपने साथी मोहित परवानी (31) पिता स्वर्गीय चम्पालाल परवानी जाति सिंधी निवासी फ्लैट नम्बर 304 हरिअमृत पैलेस 12 भंवरकुआ मैन रोड थाना जूनी इंदौर व राहुल वाधवानी पिता हीरालाल वाधवानी जाति सिंधी निवासी खातीवाला टेंक इंदौर के साथ मिलकर करते थे और किराए का वाहन लेकर अलग अलग शहरों में जाकर घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस ने आरोपी मोहित परवानी को गिरफ्तार किया, प्रकरण में आरोपी द्वारा की गई धोखाधड़ी के सामान ठिकाने लगाने वाले आरोपी रवि मखिजानी (51) पिता गुरमुखदास मखिजानी निवासी प्लाट नम्बर 377 रायल एम्पायर खातीवाला टेंक एवं अहमद पिता मोहम्मद शोएब निवासी स्नेह नगर को पकड़ा। एक आरोपी राहुल वाधवानी फरार हो गया तथा गिरफ्तार आरोपियों का न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों से अपोलो कम्पनी के 4 नए टायर, हेवल्स वायर के 100 बंडल जप्त किए, जप्त किए गए माल की कीमत 2 लाख 92 हजार 300 रुपए है।

यह आरोपी पकड़ाए, 1 फरार!

पुलिस ने आरोपी महेश परमार (39) पिता तुलाराम परमार निवासी सद्दामपुरी कालोनी, थाना द्वारिकापुरी, मोहित (31) परवानी पिता स्वर्गीय चम्पालाल परवानी जाति सिंधी निवासी फ्लेट नम्बर 304 हरिअमृत पैलेस 12 भंवरकुआ मैन रोड, रवि मखिजानी (51) पिता गुरमुखदास मखिजानी निवासी प्लाट नम्बर 377 रायल एम्पायर खातीवाला टेंक, अहमद पिता मोहम्मद शोएब (34) निवासी स्नेह नगर चारों आरोपी निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है इनमें से एक आरोपी राहुल पिता हीरालाल वाधवानी निवासी खातीवाला टैंक फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

इनकी रही भूमिका!

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि नन्दकिशोर बैरागी, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, ललित जगावत, यशवंत जाट, रामप्रसाद , सायबर सेल मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

क्या कहते हैं अधिकारी!

इन आरोपियों ने जावरा के अतिरिक्त मध्य प्रदेश के महू, राउ, बेटमा, चापडा़ जिला देवास, गुना तथा महाराष्ट्र के मालेगांव एवं राजस्थान के भीलवाड़ा में इसी तरह की धोखाधड़ी करते हुए घटना को अंजाम दिया है, जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा