Fresh IAS Officers Posting for Training: 2023 बैच के 9 IAS अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए जिलों में किया गया तैनात

4917

Fresh IAS Officers Posting for Training: 2023 बैच के 9 IAS अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए जिलों में किया गया तैनात

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए जिलों में तैनात किया गया है।

Screenshot 20240315 100255 599

इनमें वसीम अहमद भट को धार, शिवम यादव को शाजापुर, गगन सिंह मीणा को उज्जैन, काजोल सिंह को छतरपुर, प्रपंज आर को रीवा, महिपाल सिंह गुर्जर को अनूपपुर, शुभम कुमार यादव को नरसिंहपुर, आकिप खान को मंडला और पंकज वर्मा को सिवनी जिले में पदस्थ किया गया है।

Also Read: 4% DA Hiked: MP में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी, 42 से बढ़कर 46% हुआ! 

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण के बाद 5 अप्रैल 2024 को कार्य मुक्त होने पर अपने पदस्थापना के जिलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।