G-20 Guest : मांडू में आदिवासी नृत्‍यों पर जमकर थिरके विदेशी मेहमान!

आदिवासी लोक नृत्‍य और पारंपरिक वेशभूषा में अतिथियों का स्‍वागत, चम्पा बावड़ी में गाला डिनर!

437

G-20 Guest : मांडू में आदिवासी नृत्‍यों पर जमकर थिरके विदेशी मेहमान!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Mandu (Dhar) : इंदौर में चल रहे G-20 सम्‍मेलन के लिए पधारे 20 देशों के 100 विशिष्ट अतिथी पर्यटन नगरी मांडू पहुंचे। अतिथियों का स्वागत आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक मांदल और आदिवासी वेशभूषा में लोक नृत्‍य से किया। अतिथियों को नन्‍ही बालिकाओं ने तिलक लगाया और प्रशासन के आला अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्‍वागत के बाद अति‍थियों को जहाज महल के इतिहास से अवगत कराया गया।

WhatsApp Image 2023 02 14 at 7.26.03 PM

G-20 के सभी मेहमान मांडू के प्रसिद्ध लाइड एंड साउंड शो को भी देखा। इसके बाद चम्‍पा की बावडी में गाला डिनर की तैयारी की गई। जहाज महल, चम्पा बावड़ी और हिंडोला महल दिखाया गया, जिसके लिए मांडू को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है। प्रशासन और पुलिस ने G-20 अतिथियों की सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है।

100 से अधिक अतिथी पहुंचे
G-20 सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेटिना, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिकों, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्र‍िका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और यूरोपीय संघ के करीब 100 अतिथि इंदौर से मांडू पहुंचे है।

परंपरागत आदिवासी लोक नृत्‍य से स्‍वागत
G-20 सम्‍मेलन और अतिथियों के स्‍वागत के लिए प्रशासन ने खासे इंतजाम किए हैं। अतिथियों के मांडू पहुंचते ही स्‍थानीय कलाकारों ने अतिथियों का आदिवासी लोक नृत्‍य से स्‍वागत किया। नृत्‍य को देखकर अतिथि खुद को रोक नही पाए और कलाकारों के साथ ही झूमने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गुलाब के फूल देकर अतिथियों का स्‍वागत किया। चम्पा बावड़ी में होगा गाला डिनर
लाइड एंड साउंड शो देखने के बाद अतिथि मांडू की चम्‍पा बावडी में गाला डिनर करेंगे, जिसमें स्‍थानीय सहित कई स्‍वादिष्‍ट व्‍यजनों के अतिथियों को परोसे जाएंगे।