Gangster’s Trouble : गैंगस्टर मुख्तार की पत्नी, बेटे और साले भगोड़ा घोषित, पेश नहीं हुए तो कार्रवाई

अवैध जमीन पर गोदाम बनाने को लेकर तीनों लोग फरार चल रहे

538

Lucknow : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ रही है। वे इस वक्त बांदा जेल में बंद है। मुख्तार की पत्नी और उनके MLA बेटे अंसारी को मऊ पुलिस ने उपस्थित नहीं होने पर भगोड़ा घोषित किया है। इसी के साथ गैंगस्टर की पत्नी के भाइयों को भी भगोड़ा घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि यह चेतावनी दी जाती है, कि जल्द से जल्द अपने आपको कोर्ट में पेश करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा और सालों शरजील और अनवर शहजाद को भगोड़ा घोषित किया है। प्रशासन अब इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है। मऊ के दक्षिण टोला की अनुसूचित जाति के लोगों की अवैध जमीन पर गोदाम बनाने को लेकर तीनों लोग फरार चल रहे हैं। इसके बाद इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद वारंट जारी किया, लेकिन इन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और नोटिस चस्पा किया है।

WhatsApp Image 2022 07 27 at 11.12.01 AM
मऊ के SP अविनाश पांडेय ने बताया कि अगर एक महीने के अंदर तीनों कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो तीनों की सारी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा। साथ ही लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर पुलिस ने सोमवार को मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में मऊ, लखनऊ, गाजीपुर और दिल्ली में भी छापेमारी की।