Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी का बड़ा ऐलान, बोले- 10 दिनों में लॉन्च करेंगे नई पार्टी

754

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी का बड़ा ऐलान, बोले- 10 दिनों में लॉन्च करेंगे नई पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि वह 10 दिन के भीतर अपनी नयी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि वह 10 दिन के भीतर अपनी नयी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने इसके साथ ही जोर दिया कि उनकी नई पार्टी की विचारधारा ‘आजाद’ होगी.

आजाद ने बताया अपनी नई पार्टी का एजेंडा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नए राजनीतिक दल का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली और लोगों की नौकरी तथा भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कश्मीर घाटी में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं अपने सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जो मेरे साथ खड़े हैं और मेरी नयी पार्टी का आधार हैं, जिसकी घोषणा अगले 10 दिन के भीतर की जाएगी.

Ghulam Nabi Azad cropped

नयी पार्टी अपनी विचारधारा और सोच में ‘आजाद’ होगी

उत्तरी कश्मीर के बारामूला में डाक बंगला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि उनकी नयी पार्टी अपने नाम की तरह अपनी विचारधारा और सोच में ‘आजाद’ होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी आजाद होगी. मेरे कई सहयोगियों ने कहा कि हमें पार्टी का नाम आजाद रखना चाहिए. लेकिन, मैंने कहा कभी नहीं. लेकिन, इसकी विचारधारा स्वतंत्र होगी, जो किसी अन्य में शामिल या विलय नहीं होगी. ऐसा मेरी मृत्यु के बाद हो सकता है, लेकिन तब तक नहीं.

मैं किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं: आजाद

दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और लोगों की नौकरी और भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी विकासोन्मुखी होगी. इसका एजेंडा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदन करना होगा. 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं हैं, चाहे वह राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों में कई लोग मेरे दोस्त हैं.

आजाद बोले- पूरी तरह खत्म हो चुकी है कांग्रेस

गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे संबंध को तोड़ते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी के पूरे परामर्श तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाया था.