Gold Coins : मलबे से निकली 86 सोने की गिन्नियां जब्त

अफरा तफरी के मामले में 8 मजदूर गिरफ्तार

1716

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई मे बडी संख्या मे पुरातत्व महत्व की सोने की गिन्निया निकलने पर उन्हें मजदूरों द्वारा आपस में बांट देने के मामले में पुलिस ने आठ मजदूरों को गिरफ्तार कर उनसे 86 गिन्नियां जब्त की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि स्थानीय चिटनीस चौक पर एक मकान है उसके मलबे को जब डिस्प्ले कर रहे थे उस वक्त उसमें सोने की गिन्नियां थी वहां पर कार्य करने वालों ने उन्हें बटोर लिया।

ऐसी सूचना पर पुलिस ने जाल फैलाया उसके बाद आठ लोग सुरेश पिता रमेश, सोहन पिता गंभीर सिंह, बर्मा पिता रामा, सोहन पिता द्तीय, दिनेश पिता तेरसिंह, मनीष उर्फ कटिया पिता रामा, जितेंद्र पिता मोहन को संज्ञान में लिया जिनके द्वारा वहां का मलबा हटाया था।

हिम्मतगढ़ के रहने वाले थे उनसे जब पूछताछ की, तो करीब 86 गिन्नियां जब्त हुई, जो करीब एक किलो की थी। जिसकी कीमत अभी तक 60 लाख है। लेकिन, इसका पुरातात्विक मूल्य करीब एक करोड़ से अधिक होना चाहिए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, अब इन्हें रिमांड पर लिया गया है।