Gold in Private Part : दुबई से लाखों का सोना प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया, लेकिन पकड़ाया!

सोने को केप्सूल में रखकर अपने मलाशय में छुपा लिया था, स्कैनिंग में दिखा!

4109

Gold in Private Part : दुबई से लाखों का सोना प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया, लेकिन पकड़ाया!

Indore : डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री को 34 लाख के सोने के साथ पकड़ा। यह यात्री सोने को केप्सूल में रखकर अपने मलाशय में छुपाकर दुबई से इंदौर लाया था। सीमा शुल्क विभाग की चेकिंग के दौरान यात्री के पास से 625 ग्राम सोना बरामद हुआ। वह शारजाह से इंदौर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उतरा था। यह यात्री मूलतः भोपाल का है।

यह यात्री दुबई से सोना लेकर आया था। सीमा शुल्क और इंटेलीजेंस के मुताबिक 6 जनवरी को दुबई से इंदौर आने वाली एक फ्लाइट के अंदर भोपाल के रहने वाले एक यात्री को पकड़ा था। उसके पास से चेकिंग के दौरान उसके मलाशय में दो कैप्सूल स्कैनिंग में दिखे। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और दो कैप्सूल को निकाला गया तो इसके अंदर 625 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 34 लाख बताई जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब दुबई से आने वाली फ्लाइट से कोई व्यक्ति अपने पास सोना छिपाकर ला रहा हो। पिछले तीन महीने में इंटेलीजेंस सीमा शुल्क विभाग डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा का सोना यात्रियों के पास से जब्त कर चुका है। एयरपोर्ट पर सोना पकड़ाने की यह एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई है।

दुबई के सोने की मांग इसलिए ज्यादा 

दुबई में सोने का भाव प्रति तोला भारत से करीब 6000 रुपए सस्ता है। कहा जाता है कि दुनिया में सबसे खरा सोना दुबई में ही मिलता है। वहां का 22 कैरेट सोना भारत में 24 कैरेट में आसानी से बिक जाता है। ऐसे में दुबई से लाए गए सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है। दुबई से सोना लाने पर प्रतिबंध है। सोना लाने के लिए कस्टम विभाग ने बकायदा नियम बनाए हैं। कस्टम ड्यूटी की गणना यात्री के विदेश में बिताए समय और सोने की मात्रा आदि के आधार पर तय होती है। कस्टम विभाग के नियम के मुताबिक दस्तावेज के साथ 1 किलो तक सोना लाया जा सकता है।