GST Raids on Karnawat : कर्णावत पान और भोजनालयों पर GST के छापे, 28 ठिकानों पर पहुंची टीम!

छापे के बाद सभी दुकानें और भोजनालय बंद किए!

1868

GST Raids on Karnawat : कर्णावत पान और भोजनालयों पर GST के छापे, 28 ठिकानों पर पहुंची टीम!

इंदौर। शहर के कर्णावत भोजनालय और पान की दुकानों के करीब 28 ठिकानों पर मंगलवार शाम जीएसटी की टीम ने एक साथ छापेमारी की। जीएसटी के पास भोजनालय से होने वाली आय रिटर्न में कम दिखाए जाने की सूचना थी। बताया गया कि सिगरेट, पान मसाला, तम्बाकू भी बिना लेखा-जोखा के दुकानों से बेचे जाते हैं।

IMG 20240313 WA0010

जीएसटी कानून के तहत व्यापारी तंबाकू से जुड़े उत्पाद खरीदता है, तो उसे भरे हुए टैक्स की इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलती है। इसे बेचने पर इस इनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल कर व्यापारी टैक्स भर सकता है। लेकिन, कर्णावत द्वारा उत्पाद बेचे जाने की जानकारी नहीं दी जा रही थी। जांच में यह भी पता चला कि कर्णावत भोजनालय द्वारा 16 अलग-अलग जीएसटी पंजीयन लिए गए। उनके अलावा 13 अन्य स्थानों पर रेस्टोरेंट चलाया जा रहा है, जिसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई। विभाग ने इन स्थानों पर छापा मारा और दस्तावेज खंगाले। कार्रवाई अभी भी जारी है। छापे के बाद सभी दुकानें और भोजनालय बंद कर दिए गए।

इंदौर के अलावा जीएसटी टीम ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, आलीराजपुर और सतना भी पहुंची। निर्माण एजेंसी, तम्बाकू व्यापारी, सीमेंट फर्म, मार्बल, कीमती नग के व्यापारियों के यहां भी छापे मारे गए। यह कार्रवाई आय के मुकाबले कम टैक्स चुकाने पर की गई।