Guideline : विवाह समारोह की गाइड लाइन से उलझन

कोरोना संक्रमण कम हुआ तो बढ़ा दी मेहमानों की संख्या

511

Indore : विवाह समारोहों की शुरुआत होते ही कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी गाइड लाइन आयोजकों के लिए मुसीबत बन गई। कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ा तो आयोजकों ने मेहमानों की संख्या में इजाफा कर दिया। अब आमंत्रण पत्र (Invitation Card) बांटने के बाद गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल हो रहा है। समारोह में दोनों पक्षों के केवल 300 मेहमानों को आने का आदेश है।

सितम्बर माह से कोरोना की रफ्तार घटी है। अक्टूबर में लोगों ने दशहरा, दीपावली और लग्नसरा की भरपूर खरीदी की। इसी दौरान शहर के मैरिज गार्डन, धर्मशालाएं, घोड़ी बाजे, केटरर्स, बसें, ढोलक आदि को बुक करा लिया। मेहमानों के लिए अनाज भी खरीदा। 95% मैरिज गार्डन बुक हो चुके हैं। इसी बीच, रविवार को कलेक्टर ने जब 300 मेहमानों को बुलाने के आदेश जारी किए, तो आयोजकों में हड़कंप मच गया।

आयोजकों को भय सताने लगा कि यदि 300 से अधिक मेहमान शादी में पहुंचे तो कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि, आमंत्रण पत्र 400 से अधिक बांट दिए गए हैं। अब मेहमानों को कम संख्या में आने की बात कैसे कही जाए। पुलिस और निगम अमला बेवजह मेहमानों की संख्या अधिक बताकर अवैध वसूली भी करेगा।