आधा दर्ज़न ट्रेन स्थगित: मंदसौर-नीमच-जावरा होंगे प्रभावित, रेल मार्ग दोहरीकरण हेतु लगा ब्लॉक

1086
(Oxygen Support)

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। रेल यातायात रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच आगामी 5 फ़रवरी बसंत पंचमी तक प्रभावित रहेगा।

पश्चिमी रेलवे रतलाम मण्डल द्वारा जारी सूचना के मुताबिक रतलाम-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) के मध्य निम्बाहेड़ा क्षेत्र में रेलवे मार्ग दोहरीकरण के लिये मंगलवार 25 जनवरी से आगामी 5 फ़रवरी तक ब्लॉक लिया गया है।

इसके कारण रतलाम-आगरा फोर्ट, यमुना ब्रिज-रतलाम, उदयपुर-रतलाम, कोटा-मंदसौर आदि ट्रेनों पर असर होगा। आने-जाने के लिये इन ट्रेनों का परिचालन सीमित रहेगा। कुछ ट्रेन निरस्त की हैं।

यात्रियों को असुविधा होगी परन्तु रेल सेवाओं में सुधार के लिये प्रस्तावित चित्तौड़गढ़-रतलाम दोहरीकरण किया जा रहा है। इस मार्ग के लिये गत वर्ष ही विशेष प्रावधान किया गया है।

रतलाम-आगरा फोर्ट ट्रेन चित्तौड़गढ़ से आगरा तक चलेगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम निरस्त होगी। यमुना ब्रिज ट्रेन भी चित्तौड़गढ़ तक ही चलेगी। उदयपुर-रतलाम ट्रेन चित्तौड़गढ़ तक ही चलेगी। कोटा-मंदसौर ट्रेन मंदसौर-नीमच-मल्हारगढ़, पिपलिया, जावरा, दलौदा आदि स्टेशनों पर स्थगित रहेगी।