IAS Suspended for Becoming a Solver : दूसरे की जगह बैंक की परीक्षा देने पर IAS सस्पेंड, कोर्ट ने सजा सुनाई!

जानिए, क्या था पूरा मामला!

2482

IAS Suspended for Becoming a Solver : दूसरे की जगह बैंक की परीक्षा देने पर IAS सस्पेंड, कोर्ट ने सजा सुनाई!

Chandigarh : हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन तंवर (2019 बैच) को शासन ने सस्पेंड कर दिया। इस निलंबन की वजह है एक बैंक परीक्षा में दूसरे की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा देना। सीबीआई जांच में नवीन तंवर को दोषी पाते हुए उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई और 50 हजार का जुर्माना किया गया। यह मामला उनके आईएएस बनने से पहले का है। उन पर आरोप है कि वो आईबीपीएस की परीक्षा में गाजियाबाद में साॅल्वर बने थे। इसके बाद सीबीआई ने उन्हे गिरफ्तार किया था।

दूसरे की जगह बैंक क्लर्क की भर्ती परीक्षा देते हुए उन्हे पकड़ा गया था। सारे सबूत मिल जाने के बाद सीबीआई ( CBI ) ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में उन्हे 3 साल जेल की सजा हो गई जिस कारण अब उन्हे निलंबित कर दिया गया है। CBI की अदालत ने नवीन तंवर को सजा सुनाते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया। यह अलग बात है कि उन्हे अदालत ने जमानत पर रिहा भी कर दिया। लेकिन, अगर कोई सरकारी अधिकारी किसी मामले में 48 घंटे तक जेल में रहता है, तो उसका निलंबन तय है। इसी क्रम में अब नवीन तंवर को निलंबित किया गया है।

IMG 20240408 WA0031

नवीन तंवर वर्तमान में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के पद पर तैनात थे। कुछ महीने पहले ही उन्हे चंबा जिले में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) में अतिरिक्त उपायुक्त परियोजना निदेश का चार्ज मिला था।

 

जानिए क्या था पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के रहने वाले नवीन तंवर 13 दिसंबर 2014 को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सलन सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती परीक्षा में आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी गाजियाबाद में लगे परीक्षा सेंटर पर झांसी के रहने वाले अमित सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इस परीक्षा में सीबीआई ने 6 साॅल्वर गिरफ्तार किए थे, इनमें से एक नवीन तंवर भी थे। इसी मामले में अब उन्हे सजा सुनाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।