IAS Transfer in Uttrakhand: 6 IAS अधिकारियों का तबादला,CM के सचिव की Additional Charge 

414
IAS Officers Transfer And Additional Charge

IAS Transfer in Uttrakhand: 6 IAS अधिकारियों का तबादला,CM के सचिव की Additional Charge 

 

उत्तराखंड में कल रात 6 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। CM के सचिव मीनाक्षी सुंदरम को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं।

 

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर जारी आदेश में मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम् अपने वर्तमान के दायित्वों के साथ उत्तराखंड निवेश एवं अवस्थापना विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. इसके अलावा वो पहले से ही ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम नियोजन जैसी ज़िम्मेदारियां संभाल रहे हैं.

 

विनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल से अवमुक्त कर दिया गया और उन्हें सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है इससे पहले सचिव दीपेंद्र चौधरी ये ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे.

 

दीपेंद्र कुमार चौधरी को अब सचिव सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर सचिव लोक निर्माण, वन एवं नियोजन विनीत कुमार को अब आईटीडीए के निदेशक और यूसैक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्हें ये ज़िम्मेदारी अधिकारी नितिका खंडेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की वजह से दी गई है.