Identification of Dead Body : ट्रेन में टुकड़ों में मिली युवती के शव की पहचान हुई, पुलिस आरोपी के नजदीक!

रेलवे पुलिस 35 से अधिक गुमशुदगी तलाशने के बाद रतलाम के बिलपांक पहुंची!

305

Identification of Dead Body : ट्रेन में टुकड़ों में मिली युवती के शव की पहचान हुई, पुलिस आरोपी के नजदीक!

Indore : रेलवे पुलिस नागदा-महू ट्रेन के कोच में टुकड़ों में मिली युवती की शिनाख्ती और हत्या करने वाले आरोपी के नजदीक पहुंच गई है। प्रदेशभर की 35 से अधिक गुमशुदगी तलाशने के बाद पुलिस को यह सफलता मिल पाई। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि 8 जून को अम्बेडकर नगर से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन इंदौर स्टेशन के यार्ड में खड़ी थी। सफाई के दौरान कर्मचारी को ट्राली बैग में सिर और प्लास्टिक की बोरी में युवती का धड़ मिला था। जबकि, दो दिन बाद युवती के हाथ-पैर हरिद्वार में मिले थे।

युवती के हाथ पर मीराबेन और गोपाल भाई लिखा था। इसी के आधार पर पुलिस युवती की शिनाख्ती में जुटी थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था। मृतक युवती की शिनाख्ती के लिए जीआरपी ने कई स्टेशनों व प्रमुख क्षेत्रों में पोस्टर लगाए। गुमशुदगी तलाशने प्रदेशभर के पुलिस थानों से जानकारी मांगी गई। वहीं आरोपी का पता बताने और गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

IMG 20240619 WA0020

लगातार प्रयासों के बाद जीआरपी को रतलाम के बिलपांक थाने से गुमशुदगी मिली। यहां से युवती गायब हुई थी, उसके हाथ पर मीराबेन और गोपाल भाई लिखा था। पुलिस जब युवती के घर बिलपांक पहुंची तो पता चला कि यहां कई युवतियां अपने हाथ पर भाई का नाम गोपाल लिखाती है। युवती का पति डम्पर चलाता है। उसने पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच 6 जून को किसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति घर से चला गया। पत्नी सुबह 10 बजे किराना दुकान पर सामान लेने गई थी, उसके बाद घर नहीं लौटी। शाम को जब पति घर लौटा तो उसे काफी देर तक ढूंढा। जब वह नहीं मिली तो 12 जून की उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जब युवती 6 जून से गायब थी तो पति ने गुमशुदगी के लिए 6 दिन इंतजार क्यों किया! आशंका है कहीं पति ने ही तो वारदात नहीं की। जबकि, युवती के शव के टुकड़े मिलने की जानकारी पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो गई थी। बताया जा रहा है पुलिस का ध्यान भटकाने 12 जून को गुमशुदगी बताई गई।