IFS Officers Posting: 2021 बैच के 8 IFS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

456

IFS Officers Posting: 2021 बैच के 8 IFS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

 

भोपाल: राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा में 2021 बैच के आठ अधिकारियों को उप वन मंडल प्रशिक्षण हेतु नवीन पदस्थापना पर पदस्थ किया है।

Screenshot 20240614 122235 180

यह अधिकारी हैं: बालासुब्रमणि एन को डिंडोरी,वीरेंद्र कुमार पटेल को अमला दक्षिण बैतूल,गौरव जैन को जैतपुर दक्षिण शहडोल,निधि चौहान को खंडवा, श्रेयस श्रीवास्तव को बैतूल, डेविड वेंकट राव को रहली नौरादेही ,नम्रता बिजोरिया खुरई दक्षिण सिवनी और अरिहंत कोचर अनूपपुर।