उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, मुरलीधर राव समेत चार-चार मंत्री जमे

1015

भोपाल: उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बूथ स्तर पर पार्टी की सक्रियता और मतदाता का मूड जानने के लिए भाजपा एक्शन फार्म में आ गई है। पार्टी ने तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों जोबट, रैगांव व पृथ्वीपुर और खंडवा लोकसभा सीट के हर विधानसभा सीट पर चार-चार मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों की ताकत झोंक दी है।

मंत्री और संगठन पदाधिकारी चुनाव वाले क्षेत्रों में बूथ स्तर की बैठकें ले रहे हैं और समझाईश दे रहे हैं कि पार्टी में कैंडिडेट कोई भी हो, हमें बूथ जीतना है। सबका एक ही नारा है कि बूथ जीता चुनाव जीता होगा।
उधर टिकट के दावेदारों के पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए जाने का इंतजार है।

भाजपा ने अभी अपने कोई कैंडिडेट घोषित नहीं किए हैं पर प्रचार में कमी नहीं है। पृथ्वीपुर विधानसभा में रविवार को मंत्री विश्वास सारंग दिगौड़ा और मोहनगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले बूथ संयोजक, अध्यक्षों की बैठक ली। वहीं मंत्री गोपाल भार्गव और अरविन्द सिंह भदौरिया आज पृथ्वीपुर विधानसभा में चुनाव संबंधी बैठकें लेने वाले हैं।

इसी तरह रैगांव विधानसभा सीट में मंत्री बिसाहूलाल सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, रामखेलावन पटेल के अलावा मीना सिंह को तैनात किया गया है। यहां सतना जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह की ड्यूटी पूर्व में लगी थी जिन्हें अब खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा में जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह मीना सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संगठन पदाधिकारी, विधायक और सांसद लगातार यहां लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

जोबट विधानसभा में भी चार मंत्री और विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रदेश प्रभारी राव ने पहले बुरहानपुर, फिर खंडवा में ली बैठक
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव कल ही देवास होकर बुरहानपुर पहुंच गए हैं। देवास जिले की बागली सीट के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की थी। उन्होंने आज सुबह दो बैठकें बुरहानपुर जिले में लीं।

इसके बाद खंडवा में दो बैठकें लेंगे। इन बैठकों में दोनों ही जिलों में मौजूद प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा के प्रभारी मंत्री और संगठन पदाधिकारी, मंडल व जिला अध्यक्ष, विभिन्न निर्वाचित पदों पर कार्यरत रहे भाजपा के नेताओं, पूर्व व वर्तमान विधायकों व अन्य पदाधिकारियों को बुलाकर संवाद किया गया।