भारत को मिला 16वां मेडल, तुलिका ने जूडो में जीता सिल्वर मेडल

435

बर्मिंघम: भारत की जूडोका तुलिका मान ने +78 किलो भारवर्ग में सिलवर मेडल को अपने नाम किया। फाइनल में उन्हें स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

1659551279520 1659551274245 jareen 3

निकहत जरीन ने भारत के लिए एक पदक किया पक्का
भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम भारवर्ग लाइट फ्लाइवेट में अपना क्वार्टरफाइनल बाउट जीत लिया । उन्होंने वेल्स की हेलेन जोंस को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक को पक्का कर दिया।