Indore & Delhi Special Train from Tomorrow : इंदौर से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से चलेगी!

जानिए, ट्रैन का समय और स्टॉपेज कौन-कौन से होंगे!

224
Indore & Delhi Special Train from Tomorrow

Indore & Delhi Special Train from Tomorrow : इंदौर से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से चलेगी!

जानिए, ट्रेन का समय और स्टॉपेज कौन-कौन से होंगे!

New Delhi : गर्मी के दिनों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सीट मिलने में परेशानी आ रही है। दिल्ली से इंदौर आने और जाने वाले यात्रियों को भी इस रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने इंदौर से दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन) के बीच निर्धारित समय के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। 09309 नंबर की विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार और रविवार को इंदौर से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के साढ़े 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वापसी में 09310 नंबर की यह विशेष ट्रेन 20 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से 8.20 बजे रवाना होकर रात नौ बजे इंदौर पहुंचेगी।

आने और जाने में यहां रुकेगी

दोनों तरफ से यात्रा के दौरान ये ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अलग-अलग रूट की समीक्षा की जा रही है। जरूरत के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी। इंदौर और दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी।