Indore Visit Of Central Minister Narendra Tomar: असामान्य राजनीतिक घटनाक्रम के संकेत!

782

इंदौर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को निजी दौरे पर इंदौर आए थे। उन्होंने भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की और उनके एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। बाद में वे कैलाश विजयवर्गीय द्वारा स्थापित पितृ पर्वत के हनुमान मंदिर पहुंचे जहाँ दर्शन किए और भाजपा नेताओं से चर्चा की। नरेंद्र तोमर की यह यात्रा वैसे तो सामान्य और औपचारिक थी, पर इसके पीछे असामान्य राजनीतिक घटनाक्रम के संकेत ढूंढे जा रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को शहर आए। वे करीब पांच घंटे रुके, पर वे किसी पार्टी या सरकारी कार्यक्रम के लिए नहीं आए थे। इससे पहले वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कथा में शामिल हुए और उन्होंने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की। इसके अलावा वे पिृत पर्वत भी गए और वहां थ्रीडी शो देखा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की, पर कांग्रेस को ही कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है। इसके बाद वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास पर पहुंचे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक अकेले में चर्चा हुई।
रात आठ बजे वे विमानतल पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
सुमित्रा महाजन से लगभग 45 मिनट एकांत में की चर्चा की। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक मनोज पटेल, सुदर्शन गुप्ता को भी दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान कमरे से बाहर कर दिया गया था। अकेले में हुई इस चर्चा ने राजनीतिक की सरगर्मी बढ़ा दी है। गुजरात में सत्ता में बदलाव के बाद नरेंद्र तोमर का निजी कार्यक्रम में भा लेने इंदौर आना सामान्य बात नहीं है। समझा जा रहा है कि वे किसी बड़े राजनीतिक कारण से 5 घंटे के लिए इंदौर आए थे। नरेंद्र तोमर का कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक कार्यक्रम में आना और सुमित्रा महाजन से अकेले में मुलाकात के सियासी मंतव्य समझे जा रहे हैं।