चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश

चार लाख के सोने के जेवर, एक चोरी की बाइक सहित एक देशी पिस्टल बरामद

1041

 

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग का किया पर्दाफाश, एक आरोपी सहित खरीददार को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चार लाख के सोने के जेवर, एक चोरी की बाइक सहित एक देशी पिस्टल बरामद, आरोपी आसमी अली निवासी बीड़ महाराष्ट्र को तीन राज्यो के आठ जिलों की पुलिस को थी तलाश

 

 पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार लाख

के सोने के जेवर, एक चोरी की बाइक सहित एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है। आरोपी आसमी अली निवासी बीड़ महाराष्ट्र का रहने वाला है। आरोपी आसमी की तीन राज्यो के आठ जिलों की पुलिस को तलाश है। खरगोन कोतवाली पुलिस तीन चैन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया। पुलिस को अब ईरानी गैंग पकडे गये आरोपी के साथी और नेटवर्क को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को खुलासा करते हुए बताया की महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले ईरानी गैंग के आसमी अली की लंबे समय से तलाश थी। खरगोन की वारदात में सीसीटीवी में भी कैद हुआ था। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल खरगोन तीन चैन स्नेचिंग की घटना की करीब सोने 4 लाख रूपये की चैन बरामद की है। खंडवा छिन्दवाडा और आनंद सहित तीन राज्यो में चैन स्नेचिंग की घटनाओं की वारदात को अन्जाम दिया था। पुलिस को ईरानी गैंग के तीन फरार शातिर बदमाशो की तलाश है।

पुलिस ने अंजड जिला बडवानी के हेंमत सोनी चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किये है। एसपी चौधरी ने बताया की पूछताछ में पाॅच और चैन स्नेचिंग की घटनाओ को लेकर सम्बन्धित थाने पुलिस को खबर कर दी गई है। ईरानी गैग के नेटवर्क और अन्य बदमाशो की धरपकड को लेकर विवेचना की जा रही है।