भारत में नहीं होगी IPL की नीलामी!

309

भारत में नहीं होगी IPL की नीलामी!

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई तैयारियों में जुट गई है। जल्द ही खिलाड़ियों के नीलामी के डेट आ जाएंगे। इससे पहले बीसीसीआई को आईपीएल के नीलामी के लिए किसी एक शहर को चुनना है। दरअसल नीलामी के लिए बीसीसीआई किसी के शहर को चुनती है, जहां पर सभी टीम के सदस्य वहां पहुंचकर नीलामी में हिस्सा लेते हैं। जल्द ही बीसीसीआई शहर के नाम का ऐलान कर देगी।

\\कहां होगी आईपीएल की नीलामी 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी के अनुसार इस्तांबुल उन पांच संभावित स्थलों में शामिल है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी की मेजबानी की दावेदारी में शामिल हैं। तुर्की की राजधानी और आम तौर पर नीलामी की मेजबानी करने वाले बेंगलुरू के अलावा नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी दावेदारों में शामिल हैं। आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला हालांकि आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में किया जाएगा जो नए अध्यक्ष अरूण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही पहली बार बैठक करेगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘‘अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन हम इस्तांबुल पर गौर कर रहे हैं। कोविड महामारी शुरू होने के बाद से हम टीम और उनके अधिकारियों से सामान्य माहौल में नहीं मिले हैं और इस तरह हम ऐसा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम फैसला हालांकि सभी स्टेकहोल्डर से बातचीत के बाद किया जाएगा।’’ पिछले साल के विपरीत इस साल छोटी नीलामी होगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है जिन्हें वे अपने साथ बरकरार रखेंगी। साथ ही अगले साल के लिए वेतन की सीमा को भी बढ़ाकर 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है।
भारतीय फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस अपने पसंदीदा टीम और क्रिकेटरों को देखने के लिए इंतजार करते हैं। साल 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटन की टीम ने जीता था। अगले साल अप्रैल-मई के महीने में आईपीएल के आयोजन होने की संभावना है। आईपीएल अपने पुराने रूप से यानी होम और अवे वाले तरीके से आयोजित किया जाएगा।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\