योगमय हुआ जेल: बंदियों ने किया योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास!

योग की भक्ति से सकारात्मक भाव लिए बंदी बने योगी!

318

योगमय हुआ जेल: बंदियों ने किया योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास!

Ratlam : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से योग संस्था युवा भारत जिला रतलाम के तत्वावधान में तथा सदस्यों के प्रयासों से ‘योग से निरोग, स्वास्थ्य से समृद्धि महायज्ञ’ को लेकर शहर की सर्किल जेल में सजा काट रहें बंदियों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, आत्मिक उन्नति के उद्देश्य से योग दिवस के लिए 4 दिवसीय प्रोटोकॉल योगाभ्यास इंटिग्रेटेड योग शिविर 18 जून से 21 जून तक प्रातः 7 से 7:45 बजे तक जिला सर्किल जेल में जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, उप अधीक्षक मकवाने के मार्गदर्शन में मुख्य योग प्रशिक्षक योगगुरु विशाल ऊकुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 24 को मनाया जाएगा, यह योग शिविर शहर में 10वां योग शिविर होगा।

IMG 20240620 WA0039

जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहें हैं अब बंदी योगी बनने की राह पर चलते हुए नियमित रूप से योग प्राणायाम, आसन, ध्यान लगाकर अपने जीवन को रुपांतरण की और अग्रसर कर रहें हैं।

IMG 20240620 WA0041

योग शिविर के दौरान महर्षि संजय शिवशंकर दवे बालयोगी विकास वर्मा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी, महावीर इंटरकांटिनेंटलल अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने योग सेवक की भूमिका अदाकर मानव सेवा धर्म निभाया जन-जन, हर-घर परिवार अपराध से मुक्त रहकर योग महायज्ञ में आहूति दें, योग की पराकाष्ठा लिए प्रत्येक भारतीय जीवन का हर पल क्षण प्रभु भक्तियोग में संलग्न होकर अमरत्व हो जाएं।