रतलाम में जैन समाज खोले यूनिवर्सिटी: पूर्व जस्टिस नरेंद्र जैन

501

Ratlam: भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों का देश हैं और यहां हर धर्म और जाति अपनी मान्यता अनुरूप धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते हैं। जैन समाज ऐसा समाज हैं,जो सर्वधर्मों का आदर करता हैं और प्राणी कल्याण के लिए कार्य करता हैं।रतलाम का जैन समाज भी इसमें अछूता नहीं हैं लेकिन जब में रतलाम की शिक्षण व्यवस्था की और देखा तो यहां एक अच्छी यूनिवर्सिटी का अभाव नजर आया और मेरा रतलाम के जैन समाज से आव्हान हैं की वे यहां एक प्रदेश स्तरीय यूनिवर्सिटी को खोलने का प्रयास करें। जिसके लिए यथा संभव प्रयास सरकार से दिलाने के लिए मैं भी कटिबद्ध हूँ। उक्त उद्गार भारत सरकार में केबिनेट मिनिस्टर का दर्जा प्राप्त पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा शहर के सेठिया मैरिज गार्डन में आयोजित प्रांतीय समिति की बैठक में कही।

WhatsApp Image 2023 03 03 at 6.14.25 PM 1

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया तों स्वागत उद्बोधन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी ने देते हुए समाज से निवेदन किया कि संथारा और शिखर जी विषय पर जैन समाज ने अपनी एकता का परिचय दिया और सरकार द्वारा मिला अल्पसंख्यक का यह दर्जा भी हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि इसमें जैन समाज के सभी मान्यता के जनों का समावेश एक मंच पर हो रहा है अब ज़रूरत है। सामाजिक सद्भाव की।तो वहीं प्रदेशाध्यक्ष उमेश जैन ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में समाजजनों को अवगत कराया और हैदराबाद से आए तेलंगाना राज्य अध्यक्ष मुकेश चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी द्वारा भेजे संदेश से पदाधिकारियों को अवगत कराया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर दिल्ली से संजय जैन, उज्जैन से डाक्टर संजीव जैन, अश्विन मेहता, प्रियेश जैन एंव जावरा से अभय जैन, दीपक भण्डारी कालुखेड़ा, विनोद मूणत, सुशील छाजेड़, सुनील जैन, निलेश पोरवाल, प्रकाश कोठारी, सौरभ नाहर, संजय मोदी, उषा भण्डारी, रानी संघवी, श्वेता लुनिया, प्रीति जैन, सीमा खमेसरा, अलका पोरवाल सहित कई गणमान्य समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश मेहता इंदौर एवं आभार संजीव जैन उज्जैन ने व्यक्त किया तो कार्यक्रम का संयोजन जिनेंद्र छिपानी ने किया। यह जानकारी फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री अजय खमेसरा ने दी।