महिला पहलवानों का जौहर दंगल में, दिखाये अपने दांव-पेंच..

931
महिला पहलवानों

महिला पहलवानों का जौहर दंगल में, दिखाये अपने दांव-पेंच..

महिला पहलवानों की कुश्ती बनी आकर्षण का केंद्र

छतरपुर: छतरपुर में महिला और पुरूष पहलवानों द्वारा दंगल में दाव-पेंच दिखाये जाने का मामला सामने आया है जहां जिले के लवकुशनगर अनुविभाग की ग्राम पंचायत छठी बम्होरी में पहलवान रामविशाल की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दरअसल जिले की ग्राम पंचायत छठी बम्होरी में पूर्णमासी के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न अंचलों से आए पहलवानों ने अपने दावपेंच दिखाए तो वहीं महिला पहलवानों की कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही।

आयोजित दंगल में काशी, बनारस, बांदा, महोबा, चित्रकूट, नरैनी, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों को पहलवानों ने अपनी दम का प्रदर्शन किया।

वहीं महिला पहलवानों की कुश्ती भी बेहद रोमांचक रही। कानपुर से आई आरती पहलवान और बनारस से आई गोरी पहलवान के बीच मुकाबला देख दर्शक रोमांचित हो गए।

इस मुकाबले में बनारस से आई गौरी पहलवान ने जीत हासिल कर पुरस्कार हासिल किया। सरपंच गायत्री प्रमोद शुक्ला द्वारा 1100 रुपए का पुरस्कार अलग से दिया गया।

दंगल में बृजेंद्र गुरू बाजपेयी ने कमेंट्री कर प्रतियोगिता में जोश का संचार किया।

दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजापति थे जिन्होंने हनुमान जी महाराज की मूर्ति पर पुष्पमाला और दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया।

बता दें कि ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री प्रमोद शुक्ला के संयोजकत्व में आयोजित दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत पूर्व में सरपंच के दादा बैजनाथ शुक्ला ने ही की थी। तब से यह परंपरा लगातार चली आ रही है। दादा बैजनाथ के नाती राम विशाल शुक्ला नामी पहलवान रहे हैं उनकी पुण्यतिथि पर सरपंच के चचेरे भाई अखिलेश शुक्ला के प्रयासों से दंगल आयोजित किया जाता है।