Jobat Byelection: नाम वापसी के बाद राहत में कांग्रेस, परेशानी में दीपक भूरिया

आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज, पांच चार पहिया वाहन हुए जब्त

800

Jobat Byelection

 इंदौर से प्रदीप जोशी की रिपोर्ट               

जोबट में अब सुलोचना रावत और महेश पटेल के बीच सीधा मुकाबला

इंदौर। अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर अब स्थिति एक दम साफ हो गई है। दिवंगत विधायक कलावती भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया की नाम वापसी के बाद अब मुकाबला कांग्रेस के महेश पटेल और भाजपा की सुलोचना रावत के बीच सीधा मुकाबला है।

हालांकि कुछ नाम बेलेट पर रहेंगे मगर उनका कोई खास असर नहीं है। गौरतलब है कि दीपक भूरिया भी कांग्रेस के टिकट दांवेदार थे मगर पार्टी ने जिलाध्यक्ष महेश पटेल पर दांव चल दिया। इसी बात से नाराज दीपक ने निर्दलीय रूप से नामांकन जमा कर दिया था।

Jobat Byelection

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार समझाईश खास कर कांतिलाल भूरिया के मनाने पर दीपक फार्म उठाने पर राजी हुए। बहरहाल दीपक के नाम वापसी के बाद कांग्रेस तो राहत में है मगर खुद दीपक अब पुलिस के रडार पर है। आचार संहिता उल्लंघन का उन पर प्रकरण दर्ज हो गया यहीं नहीं उनके समर्थन में आए पांच चार पहिया वाहन भी जब्त कर लिए गए है।

Jobat Byelection

पटेल के साथ पहुंचे नाम वापस लेने
दोपहर के वक्त दीपक भूरिया नामांकन वापस लेने तहसील आॅफिस पहुंचे। उनके साथ पार्टी प्रत्याशी महेश पटेल और चुनाव की कमान संभाल रहे उनके भाई डॉ विक्रांत भूरिया भी थे। जोशोखरोश के साथ चुनाव मैदान में अडिग रहने के दांवे करने वाले दीपक भूरिया नाम वापसी के बाद चुप्पी धारण किए रहे।

Jobat Byelection

मीडिया से उन्होंने कोई चर्चा नहीं की। बहरहाल कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल ने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है और थोड़ी बहुत खटपट हर घर में होती है। हम सब साथ है और क्षेत्र के विकास और जनता की जी जान से सेवा करेंगे।

बाहर आते ही हुआ प्रकरण दर्ज
नाम वापसी के उत्साह में नेताओं ने आचार संहिता का ख्याल नहीं रखा। गाडियों का काफिला लेकर तहसील आॅफिस पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच चार पहिया वाहन जब्त कर लिए गए।

जब्त वाहनों में तीन गाड़ी तुफान, एक महैंद्रा मेक्स और एक जायलों है। जब्त वाहनों के ड्राइवरों ने बयान दिया कि ये वाहन दीपक भूरिया ने किराए पर लिए है। ड्राइवरों के बयान के आधार पर भूरिया के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया।