K Kavita on ED Remand for 7 Days : BRS नेता के कविता को 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा!

23 मार्च तक कस्टडी में रहेगी, शुक्रवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया

191

K Kavita on ED Remand for 7 Days : BRS नेता के कविता को 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा!

New Delhi : राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में बीआरएस की एमएलसी के कविता को 23 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया। कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) की बेटी हैं। उन्हें शुक्रवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दिल्ली लाकर शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से ईडी के कविता की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। इसके बाद कोर्ट ने आठ दिन की रिमांड मंजूर की। ईडी ने शुक्रवार सुबह के कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर छापा मारा था।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दिल्ली की अदालत में पेश किए जाने पर बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी अवैध है, हम इसे अदालत में चैलेंज करेंगे। कविता को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में पेश किया गया है। कविता के वकील ने कोर्ट से कहा कि गिरफ्तारी की लिखित आधार पर मुझे आपत्ति है। मुझे उसे पढ़ने की अनुमति दी जाए।

कविता के वकील विक्रम चौधरी ने कविता से बात करने के लिए 5 मिनट का समय मांगा, जिसकी अनुमति दे दी गई। के कविता के वकील ने ईडी की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है तो कविता को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी ने खुद सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग दी थी, कि कविता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह गिरफ्तारी गैरकानूनी और शक्ति का दुरुपयोग है।

उन्होंने कहा कि ईडी की पूरी कार्रवाई ही गलत है। उन्होंने कहा, “यह गिरफ्तारी के कविता को परेशान करने के लिए की गई है।अधिवक्ता ने कहा 3 जनवरी को के कविता को समन मिला था, जिसका जवाब उक्त अधिकारी को दे दिया था। के कविता के वकील ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर ईडी ने कोई जवाब नहीं दिया।

IMG 20240317 WA0010

कविता ने कोर्ट में दलील दी 

कविता ने कहा कोर्ट में अंडरटेकिंग देने का मतलब यह होता है कि अंडरटेकिंग के लिए उक्त अधिकारी बाध्य रहेगा। उनके वकील ने कहा, “इस मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कविता की गिरफ्तारी पर से रोक हटाने की मांग की, लेकिन इसकी इजाजत कोर्ट ने नहीं दी। कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के कुछ ही घंटे बाद कविता के घर पर सर्च अभियान चलाया गया और शाम 5:20 पर गिरफ्तारी की सूचना दी गई। कविता के वकील ने कहा कि हमारे मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने के कविता की गिरफ्तारी पर 19 मार्च तक के लिए रोक लगा रखी है। ऐसे में ईडी की गिरफ्तारी अवैध है।

के कविता के वकील के बाद ईडी के वकील ने दलील देनी शुरू की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है कि हम कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे। ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया कि दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

 

ईडी ने कहा ‘हमने कोई उल्लंघन नहीं किया’ 

ईडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सितंबर में हमने कहा था कि हम के कविता को 10 दिन का समय देने के बाद समन जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का कोई स्पष्ट आदेश नहीं है, तो के कविता अपने पक्ष में अंतरिम राहत नहीं मान सकतीं। के कविता इसे अंतरिम आदेश कैसे मान सकती हैं? ईडी ने कहा कि के कविता के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का कोई लिखित अंतरिम आदेश नहीं है।

ईडी ने कहा कि के कविता के पक्ष में कोई दंडात्मक कार्रवाई करने का कोई आदेश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट को दिए गए किसी भी अंडरटेकिंग का उल्लंघन नहीं हुआ है। अखबारों की रिपोर्ट निर्णय का आधार नहीं हो सकती हैं कि क्या कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है।

ईडी ने कहा कि रिश्वत लेने में से एक इंडो स्पिरिट्स था। हमारे पास विश्वसनीय बयान हैं। जिसके मुताबिक मुनाफे का 33 प्रतिशत मैडम को जाना था। ईडी ने कहा कि जब हमने उनसे पूछा कि मैडम कौन हैं, तो उन्होंने पुष्टि की कि मैडम वर्तमान में आरोपी के कविता है। के. कविता के घर पर तलाशी के दौरान करीब 20 लोग अंदर घुस आए।