खरगोन नगरपालिका चुनाव: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एन्ट्री

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: नगरपालिका चुनाव से खरगोन में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एन्ट्री हो गई है। खरगोन नगरपालिका चुनाव में एआईएमआईएम के तीन पार्षद चुनाव जीते हैं।

33 वार्ड के चुनाव में भाजपा के 18 पार्षद कांग्रेस के 4 और निर्दलीय 8 पार्षद हैं। वहीं एआईएमआईएम के तीन पार्षदों में वार्ड क्रमांक 2 से अरूण श्याम उपाध्याय, वार्ड क्रमांक 15 से शकील खान, वार्ड क्रमांक 27 से शबनम अदीब चुनाव जीते हैं।

नव निर्वाचित महिला पार्षद अरूण उपाध्याय बोली ये भाई चारा और वार्ड के मतदाता की है जीत। वार्ड के विकास की ओर जीत है। अरूण बाबा साहब के संविधान और बताये मार्ग से प्रभावित होकर ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ी थी।

अरूण का मानना है कि ये इंसानियत की जीत है। मतदाता के आभार के साथ सभी से भाईचारे के साथ रहने की अपील करती है।

अरूण श्याम उपाध्याय ने वार्ड क्रमांक 2 से 31 मतों से चुनाव जीतकर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशीयो को पटकनी दी।

पहले एआईएमआईएम से टिकट लेकर चुनाव लड़कर चौंकाने वाली अरूण ने ओवैसी की पार्टी से जीत दर्ज कराकर खरगोन, प्रदेश ही नहीं देश में भी चर्चित हो गई है।

चुनाव जीतने के बाद एआईएमआईएम की नव निर्वाचित महिला पार्षद अरूण श्याम उपाध्याय से बातचीत की।