Khargone News: खरगोन के दंगों में घायल शिवम मौत को मात देकर वापस अपने घर लौटा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और भडकी हिंसा में जमीदार मोहल्ला के घायल शिवम शुक्ला उपचार के बाद आज जीवन और मौत से संघर्ष कर मौत को मात देकर वापस अपने मामा के घर लौटा।

इंदौर के निजी अस्पताल में करीब एक माह से अधिक समय से भर्ती शिवम की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।

हालांकि अभी भी शिवम को पूर्ण स्वस्थ्य होने में समय लगेगा। शिवम के घर लौटने पर खुशी का माहौल है। परिजन सहित शिवम के मित्र और स्थानीय लोग सीएम शिवराजसिंह चौहान का शिवम के स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर आभार मान रहे हैं।

दरअसल 10 अप्रैल को हिंसा में सिर में गंभीर चोट लगने से शिवम घायल हो गया था।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद सरकार ने शिवम का सम्पूर्ण उपचार कराया। खुद सीएम शिवराजसिंह चौहान वीडियो काल के माध्यम से शिवम का लगातार हाल चाल ले रहे थे। सीएम ने शिवम के उपचार का सारा खर्च उठाने की घोषणा की थी।

खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल खुद इन्दौर में शिवम को निजी अस्पताल में देखने पहुंचे थे। इन्दौर कमिश्नर डाॅ पवन शर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शिवम का निजी अस्पताल मे उपचार हुआ।

शिवम के घर लौटने पर खुशी का माहौल है। परिजनों का मानना है कि पूर्ण ठीक होने में शिवम को समय लगेगा लेकिन स्वस्थ होकर घर लौटने पर परिजन खुश हैं। शिवम के ममेरे भाई मंथन से मीडिया ने बातचीत की।

 

शिवम के स्वस्थ्य लौटने को लेकर मंथन का मानना है कि पूर्ण स्वस्थ्य होने में समय लगेगा। लेकिन घर लौटने की सभी में खुशी है। गंभीर घायल शिवम के उपचार के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री कमल पटेल सहित इन्दौर और खरगोन प्रशासन का मंथन आभार मान रहे हैं।

https://youtu.be/MjBVjZMhG9M